पी. पी. एम.किड्स स्कूल में किया गया बाल दिवस का आयोजन2


जहानाबाद
14 नवम्बर 2024 को शहर के चर्चित पी पी एम किड्स स्कूल सर गणेश दत्त नगर राजा बाजार जहानाबाद में
बाल दिवस के अवसर पर लोकजन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ इंदु कश्यप ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण कर दीप जलाकर बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नेहरूजी बच्चें से बहुत प्यार करते थे।इसलिए बच्चे प्यार से उन्हें चाचा नेहरू कहते थे ।चाचा नेहरू का यह कहना था ,कि आज के बच्चें कल का भारत बनाएंगे।स्कूल के प्राचार्या नीतू कुमारी एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों को कुर्सी रेस,रुमाल चोर, पझल का खेल खेलाकर हैंड मैक बैग तैयार कर आकर्षित गिफ्ट , टॉफी देकर घर भेजा गया। इस कार्यक्रम में डॉ इंदु कश्यप के अलावा प्रिंसिपल नीतू कुमारी शिक्षिका जिया शेख, राधिका शर्मा, विद्या शर्मा, द्राक्षा निशात, जाशी शर्मा, जीनत एवं सभी बच्चें उपस्थित थें।