बीज वितरण में अनियमितता, कालाबाजारी स्वीकार्य नहीं ,प्रखंड स्तर पर भी चालू किए जाएंगे बीज वितरण केंद्र —-जिला पदाधिकारी


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में ,जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न की गई, जिसमें माननीय विधायक, घोषी ,श्री रामबली सिंह यादव तथा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों/प्रतिनिधियों ने भाग लिया गया।
सर्वप्रथम आगत अतिथियों का स्वागत किया गया तथा 02.08.2024 को आहुत विगत बैठक में दिये गये निदेशों की अनुपालन की समीक्षा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कृषि कार्यालय द्वारा संचालित योजनाओं में बिहार ऐप/ आच्छादन (रबी 2024) मुख्य फसलों में गेहूं 38403.29 हे०, मक्का 515.49 हे०, जौ 115.73 हे०, दलहन में मसूर 7192.00 हे०, चना 3600.80 हे०, खेसारी 1822.14 हे०, मटर 595.24 हे०, मुंग 91.95 हे०, उड़द 13.93 हे० एवं अन्य दलहन 416.82 हे०, तेलहन में राई/सरसों 1673.57 हे०, तीसी 222.27 हे०, सूर्यमुखी 3.30 हे०, मुंगफली 1.20 हे० तथा अन्य फसलें में राजमा 0.02 हे०, गन्ना 2.10 हे० में आच्छादित हुआ है।
जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले में उर्वरको की सुचारू एवं निर्धारित मूल्य पर वितरण व्यवस्था/बिक्री के लिए “जीरो टॉलरेंस नीति“ अपनाई जाय तथा इसके लिए सतर्कता के साथ दायित्व निर्वहन का भी सख्त निर्देश जारी किया गया है।
जिले में उर्वरकों की निर्धारित मूल्य पर सूचारू वितरण व्यवस्था हेतु जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर छापामारी दल का गठन किया गया है, जिसमें जिला स्तर पर सहायक निदेशक (रसायन), जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, जहानाबाद श्वेता प्रिया को नामित किया गया ।