राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर एस एन सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद में मौलाना आज़ाद को श्रंद्धांजलि


जहानाबाद
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर स्थानीय एस एन सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद में मौलाना अबुल कलाम आजाद को उनके जन्मदिन पर भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित की गयी। प्राचार्य अरूण कुमार रजक ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को स्मरण किया। देश के स्वतंत्रता संघर्ष में उनके अमूल्य योगदान और आजादी के बाद राष्ट्रनिर्माण में शिक्षा मंत्री के रूप राष्ट्रीय महत्व की संस्थाओं के निर्माण और सार्वजनिक शिक्षा के प्रसार के लिए किये गए उनके कार्यों का स्मरण किया। शिक्षा के स्तर को उन्नत बनाने के लिए अनवरत प्रयास हो रहे हैं जिनके आधार पर आज देश विकास के मार्ग पर अग्रसर है।
इस अवसर पर शिक्षक संवर्ग से प्रो0 सुबोध कुमार झा, डॉ0 अख्तर रोमानी, डॉ0 एन पी सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, इंतेख़ाब आलम, डॉ0 ज्योतिर्माया, डॉ0 कवींद्र भगत, कुमकुम कुमारी, डॉ0 सुमन कुमारी, डॉ0 नेहा कुमारी, डॉ0 शोभा रानी और गैर शिक्षक संवर्ग से श्री शशि कुमार सिंह, श्री राजनारायण भगत, श्री ब्रजेश कुमार, श्री शशिकांत कुमार निराला, श्री अनवर हुसैन, विकास कुमार, बिट्टू कुमार, पाल जी, छात्र नेता सनी एवं अन्य उपस्थित रहे।