युवा, महिला, किसान,गरीब की हितैषी है बिहार सरकार —कृष्णनंदन पासवान।


जहानाबाद
बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान का अरवल जिला अतिथि गृह पहुंचने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा फूल -माला एवम् अंगवस्त्र से भव्य स्वागत किया गया । कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत होकर बिहार सरकार गन्ना उद्योग मंत्री श्री कृष्ण नंदन पासवान ने कहा कि आज पार्टी देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं की बदौलत ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। आज कार्यकर्ताओं के बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में तीसरी बार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारत के उत्थान में अपना योगदान दे रहे हैं अपने स्वागत से अभिभूत मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास हो रहा है । बिहार सरकार के माननीय मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने बताया कि बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार नीतीश कुमार के अगुवाई में चलाई जा रही है विकाश का नाम ही नीतीश कुमार है गरीब, युवा, किसान ,महिला, सभी के लिए सरकार विकाश के लिए कटिबद्ध है।बिहार वासियों के सम्मान में पूरी ईमानदारी एवम् कर्मठता से समर्पित यह सरकार सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के साथ गतिमान है।आज देश के साथ बिहार कई स्तरों पर काफी मजबूत हुआ है चाहे कृषि ,सड़क, स्वास्थ, शिक्षा ,शांति सुरक्षा सहित सभी प्रकार से बिहार विकसित हो रहा है। इस मौके पर कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।