देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
लोक आस्था का महापर्व खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू,


गया। 36 घंटे का निर्जला व्रत लोक आस्था के महापर्व छठ पर शुरू हो गई है । उन्होंने कहा है कि छठी मैया सभी को सुख, समृद्धि व आरोग्य प्रदान करें।
लोक आस्था का यह महापर्व समाज को समता और समरसता का सार्थक संदेश भी देता है। जाति, धर्म, अमीर-गरीब और हर स्तर पर भेदभाव को मिटाने वाला यह पर्व आज केवल बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश और दुनिया में भारतवंशियों के बीच काफी लोकप्रिय है। करोड़ों लोग अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति और सुख, शांति व समृद्धि के लिए चार दिनों के इस कठिन व्रत को पूरी पवित्रता के साथ करते हैं। उन्होंने कहा कि इस पर्व में षष्टी माता के साथ ही सूर्यदेव की उपासना की जाती है। सूर्य आरोग्य के देवता है।