छठ महापर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई विभिन्न घाटो एवं आयोजन स्थलो का स्थलीय भ्रमण एवं जांच


जहानाबाद
छठ महापर्व के अवसर पर जहानाबाद जिले में विगत माह से ही बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी गई थी। जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक, अरविंद प्रताप सिंह के द्वारा निरंतर तैयारी की समीक्षा एवं स्थलीय जांच की जा रही है। इसी क्रम में आज 6 नवंबर 2024 को, जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त स्थलीय जांच सूर्य मंदिर , घोसी के छठ घाट पर हुई ,जहां साफ सफाई ,स्वच्छता, लाइटिंग, चेंजिंग रूम की व्यवस्था, सीसीटीवी की व्यवस्था तथा कंट्रोल रूम की व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की गई ।साथ ही जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत ,घोसी को निर्देशित किया गया कि भविष्य में घाट पर स्थाई शौचालय की व्यवस्था कर दी जाए। घाट के लिए गोताखोरो की भी व्यवस्था अंचल अधिकारी, घोसी के स्तर से की गई है एवं इसकी सूची भी जारी कर दी गई है। आयोजन के दौरान एस0डी0आर0एफ0 की टीम की उपस्थिति भी घाट पर रहेगी, इसके लिए जिला पदाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी घोषी को निर्देशित कर दिया गया है।
इसके पश्चात जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का आगमन मोदनगंज के बंधुगंज पंचायत में झुनकी घाट पर हुआ ,जहां चेंजिंग रूम के निर्माण के कार्य को तुरंत पूर्ण करने एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था और दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही नदी के जलस्तर एवं प्रवाह में हो रहे बदलाव को देखते हुए कार्यपालक अभियंता, लघु जल संसाधन विभाग जहानाबाद को निर्देशित किया गया कि तुरंत प्रवाह एवं जलस्तर एक जैसा रहे इसे सुनिश्चित कराए।
काको के धरहरा, दक्षिणी घाट एवं जहानाबाद के गौरक्षिणी घाट कभी निरीक्षण जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया है। इन घाटों पर भी प्रकाश,आवागमन के रास्ते, रंगरोधन, चेंजिंग रूम ,कंट्रोल रूम की व्यवस्थाएं, सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण कर ली गई है। छठ व्रत्तियों को ज्यादा स्वच्छ पानी मिल सके इसके लिए जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जहानाबाद को निर्देशित किया गया है कि गंदा पानी निकलते हुए गौरक्षणी घाट के पीछे के तरफ से को बंद करते हुए 3 से 4 लाख लीटर साफ पानी नदी में डलवाए।
इस दौरान उप विकास आयुक्त, श्री धनंजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, श्री राजीव रंजन सिंह एवं अन्य पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंडों/ अंचलों/ नगर निकायों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियो को भी निदेश जारी किया गया था कि स्वयं से संबंधित प्रखंडों में जाकर घाटों एवं पूजा स्थलों का निरीक्षण कर यदि व्यवस्थाओं में कुछ कमियां रह गई है तो उसे सुनिश्चित कराएंगे। इसके आलोक में प्रखंड के प्रभारी वरीय पदाधिकारियो का भी भ्रमण एवं निरीक्षण संबंधित प्रखंडों में घाटों पर हुआ है। सभी स्तरों से छठ के दौरान आयोजन एवं व्यवस्थाओं में यदि कमी रह गई है तो उन्हें दूर करने का कार्य कराया जा रहा है।
छठ महापर्व के दौरान शांति व्यवस्था एवं समुचित सुविधाओ सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त आदेश के माध्यम से 106 घाटो छठ घाट पूजा स्थलों पर दंडाधिकारियों ,पुलिस पदाधिकारियो एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रमुख घाटों पर अलग से महिला पुलिस बल भी चप्पे चप्पे पर तैनात होंगी। एस0डी0आर0एफ0 की टीम एवं अतिरिक्त गोताखोरों की व्यवस्था की गई है ।इसके साथ ही प्रमुख घाटों पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित है ।इसके अतिरिक्त पूरे जिले के लिए नियंत्रण कक्ष के रूप में अनुमंडल कार्यालय स्थित, नियंत्रण कक्ष प्रभावी रहेगा ,जिससे दूरभाष संख्या : 0611422301 3 पर संपर्क कर अपनी शिकायतें ,अनुरोध दर्ज कराई जा सकती है। जिला प्रशासन सभी प्रमुख घाटों पर सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से एवं प्रशासनिक महकमें के माध्यम से विधि व्यवस्था की सुचारिता को सुनिश्चित करेगा, वही असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए स्थल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पहली नजर है।
जिला प्रशासन आप सभी जिला वासियों एवं छठ व्रतियों को छठ महापर्व की ढेरों शुभकामनाएं अर्पित करता है। साथ ही अपील भी की जाती है कि भ्रामक खबरों, अफवाहो पर ध्यान ना दे एवं ऐसी किसी भी खबर /सूचना/ शिकायत से जिला प्रशासन को अवगत कराए।