छठ महापर्व को लेकर थानाध्यक्ष व अधिकारियों ने किया छठ घाट का निरीक्षण


रिपोर्ट, संजय सोनार
कुर्था (अरवल) लोग आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर सोमवार को मानिकपुर के विभिन्न गांव में अंचल अधिकारी रितिका कृष्ण व मानिकपुर थाना अध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने छठ महापर्व को लेकर सजाया जा रहे हैं छठ घाट का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में छठ घाट की साफ सफाई से लेकर छठ घाटों पर वेरिफिकेशन करने की बात कही उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के दौरान कई छठ घाट पर पानी अत्यधिक है जिसके वजह से छठ घाटों पर वेरीकेटिंग करने का काम किया जाएगा ताकि व्रतधारियों को किसी भी प्रकार के परेशानी न झेलना पड़े साथी उन्होंने छठ घाट के साफ-सफाई को लेकर भी स्थानीय लोगों से अपील की है उन्होंने कहा कि छठ महापर्व को लेकर विभिन्न छठ घाट जहां अत्यधिक पानी है वहां टीआरएफ की टीम भी मौजूद रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे साथ ही सभी छठ घाटों पर सीसीटीवी कैमरे से लैस करने की बात कही बता दे की लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार को नहाए खाए के साथ प्रारंभ हो जाएगा इस दौरान छठ महापर्व पर छठ घाट पर काफी संख्या में व्रत धारी की करने की उम्मीद है जिसके बाद मानिकपुर थाना क्षेत्र के नासिरना, लोदीपुर, छतोई समेत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर अंचलधिकारी कुर्था थानाध्यक्ष के अलावे कई पुलिसकर्मी व प्रखंड कर्मी मौजूद थे।