दीपक कुमार सिंह के एक आवाज (शिकायत) पर रेलवे प्रशासन एक्शन मे की गयी त्वरित कार्यवाई


30 अक्टूबर को मै अपने घर जा रहा था रास्ते मे रेलवे द्वारा अनुबंधित लोगो के द्वारा दो नंबर यानी रेल निर् के जगह बिस्लरी बोलकर लोगो को बिसहरी नाम का कम्पनी का पानी बेचा जा रहा था जो बिल्कुल गलत है नियमतः रेलवे द्वारा अनुबंधित बेनडर ही चलित रेल यात्रा मे दिया जा सकता है इसके अलावा की भी पानी अगर बेचा जा रहा उसे यात्री को काफी नुक्सान हो सकता है या इससे यात्री को कुछ भी हो सकता है गलत चीजों का आवाज उठाना मेरा फर्ज है था मैं आवाज उठाया साथ मे लिखित शिकायत भी करवाया मुझे लगा था करवाई होगी या नही लेकिन अपना फर्ज समझ कर उम्मीद करके सब किया शिकायत के कुछ समय बाद रेलवे द्वारा अनिबंधित लोगों द्वारा निःशुल्क रेल निर् भेजा गया और मैनेज करने को बोला जा रहा था मैंने यह शिकायत सिर्फ खुद के लिए नही किया था आम यात्री के लिए किया था जो रोज यात्रा करते है इसलिए मै मैनेज करने के लिए मना कर दिया और जब तक पूर्णतः इसपर करवाई नही होगी शिकायत वापस नही ले सकता ऐसा बाता दिया साथ ही उन्हे यह भी बताया की आपके लोगो के द्वारा 150 रुपये मे एक प्लेट खाना दी जा रही जो किसी भी तरह से सही नही है क्योंकि जो खाना दी जाती है उसकी न तो उतनी Quantity और न ही उसके लायक Quality जब शिकायत किया तो वही खाना फिर लोगो को 80 रुपये मे खिलाया गया और उनके द्वारा माफी मांग गया लेकिन मै फिर से कहता हूं ये शिकायत मै अपने लिए सिर्फ नही किया था यह काफी गंभीर बिषय था जो यात्री के लिए जरूरी है और इसपे करवाई की आवश्यकता भी थी जो की रेलवे ने शुरू की इसलिए मै अंत मे धन्यवाद देता हूँ रेल मदद टीम को, रेलवे पुलिस को I आरसीटी टीम को, भारतीय रेल टीम को ,गोविंदपुर और प्रयागराज थाना और थाना प्रभारी राणा प्रताप सर का और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव सर का की आपलोगो के द्वारा त्वरित कार्यवाही शुरू की गई और उम्मीद करता हू इन सभी चीजो पर बेहतर करवाई होगी ताकि किसी भी यात्री का किसी भी तरह का नुक्सान न हो और मुझे ये अच्छा लगा की पहले की तुलना मे अभी तयोहार के समय रेलवे प्रशासन द्वारा काफी बेहतर व्यवस्था की गयी है जिसे यात्रा आसान हो रहा