कुर्था जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष का निधन 18 वर्षों से पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के पद पर रहे कार्यरत


कुर्था (अरवल) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पैनाठी गांव निवासी समाजसेवी सह जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन सिंह का आकस्मिक निधन मंगलवार को पटना के पीएमसीएच में हृदय गति रुक जाने के कारण हो गई। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ0 मोहन सिंह को सोमवार की देर शाम अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में उन्हें कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां मंगलवार के शाम उन्होंने जिंदगी की आखिरी सांस ली। इस बाबत जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव सह टेकारी विधानसभा के प्रभारी सत्येंद्र कुशवाहा ने बताया कि डॉ मोहन समता पार्टी की स्थापना काल से ही पार्टी के एक जिम्मेदार सिपाही के रूप में सक्रिय रहे थे जिन्होंने आखिरी सांस तक जनता दल यूनाइटेड के झंडा तले अपने राजनीतिक किया उन्होंने कुर्था प्रखंड अध्यक्ष के पद पर विगत 18 वर्षों तक कायम रहे पार्टी के लिए उन्होंने आजीवन अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसे पार्टी कभी नहीं भूल पाएगी डॉ मोहन का निधन मानो कुर्था के लिए एक अपूरणीय क्षति है जो निकट भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता है वहीं उन्होंने इस संकट की घड़ी में ईश्वर से मृतक के परिजनों को धैर्य धारण करने की कामना की है वहीं पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के निधन पर जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविशंकर कुमार प्रसाद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा जदयू नेता राजनाथ सिंह जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चांद मलिक समेत कई जदयू नेता के अलाबे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।