देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

स्मार्ट क्लास से सरकारी विद्यालय के बच्चे बनेंगे स्मार्ट शिक्षा को मिली है बढ़ावा सुमित कुमार सिंह

सामूहिक रूप से 240 सरकारी विद्यालय में स्मार्ट क्लास का हुआ उद्घाटन*

जहानाबाद
        स्मार्ट क्लास से सरकारी विद्यालय के बच्चे बनेंगे समर्थ तथा शिक्षा को मिली है बढ़ावा एल्केम लैबोरेट्रीज द्वारा जिले के 240 विद्यालय में लगाए गए स्मार्ट क्लास शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने का बहुत बड़ा कदम है उक्त बातें बिहार सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने जिले के हाई स्कूल घोसी में आयोजित सामूहिक स्मार्ट क्लास के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार सरकार बहुत कम कर रही है सरकार का प्रयास है सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके उसके लिए सार्थक कदम उठाए जा रहा है अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि देश के विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है तथा शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं बच्चों को विद्यालय में बेहतर शिक्षा दें जहानाबाद के पूर्व सांसद शिक्षा पर विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा दे ताकि बच्चा पढ़ कर अनुशासित ढंग से जीवन यापन करें हमारा देश में शुरू से ही गुरु की पूजा की जाती है उसे व्यवस्था को शिक्षक भी बनाए रखें उन्होंने वेलकम लेबोरेटरी के अध्यक्ष संपदा बाबू के बारे में बतलाया कि इसी विद्यालय के छात्र रहे थे तथा काफी कठिन परिस्थिति में इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर व्यवसाय के क्षेत्र में देश-विदेश में नाम कमाने का काम किया उनके कंपनी द्वारा लगाया गया स्मार्ट क्लास 72 में सराहनीय कदम है जिलाधिकारी अलंकृता  पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यालय में लगाए गए स्मार्ट क्लास का संचालन शिक्षक गंज सुचारू रूप से करें उसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को स्मार्ट क्लास चलाने हेतु प्रशिक्षित करें ताकि बच्चों को स्मार्ट क्लास में बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सके पुलिस अधीक्षक ने शिक्षकों को बेहतर ढंग से शिक्षा देने का कहा स्वागत भाषण करते हुए कार्यक्रम समन्वयक कंपनी के पंकज कुमार ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में एल्केम लैबोरेट्री द्वारा जिले में बृहद पैमाने पर काम कराया जा रहा है उसी के तहत 240 सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास लगाया गया है इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान जिला अधिकारी अंकित पांडे पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी रश्मि  रेखा ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम की अध्यक्षता समन्वयक पंकज कुमार ने किया जबकि संचालन सेवानिवृत प्रधानाध्यापक मिथिलेश शर्मा ने किया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राम विनोद शर्मा विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर शर्मा सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अजीत शर्मा विनयशील गौतम दुर्गेश कुमार निरंजन कुमार समेत 240 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक या उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर घोषी उच्च विद्यालय के संगीत शिक्षिका शशि कुमारी सिन्हा  ने माननीय मंत्री बिहार सरकार  सुमित कुमार सिंह तथा जिला पदाधिकारी  अलंकृता पांडेय को। अभिनंदन पत्र देकर  सम्मानित किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!