जहानाबाद में क्योर क्लिनिक का हुआ शुभारंभ* *चर्म रोग एवं अन्य गंभीर रोगों का इलाज हुआ आसान* *डॉ आर एन प्रसाद एवं डॉ आशीष कुमार के मार्गदर्शन में होगा संपूर्ण एवं सटीक इलाज


जहानाबाद में हिंदुस्तान मेडिकल के पीछे दरधा नदी वाली गली में हॉस्पिटल मोड पर पूरी सुविधा पूरी व्यवस्था में क्योर क्लिनिक का शुभारंभ हुआ केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशंस संघ के पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया इस मौके पर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार ब्लू फार्मा के मज़हर जमील रौशन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे मालूम हो कि कर क्लीनिक में अब स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर आशीष कुमार एमबीबीएस एमडी एम्स दिल्ली एवं डॉक्टर आर एन प्रसाद एमबीबीएस एन एम सी एच जेनरल फिजिशियन एंड क्रिटिकल केअर फिजिशियन डायबिटोलॉजिस्ट उपलब्ध है क्योर क्लिनिक में डॉ आशीष कुमार के मार्गदर्शन में सभी प्रकार के चर्म रोग बाल संबंधित एवं हर तरह के चर्म रोग का इलाज लेजर ट्रीटमेंट के माध्यम से किया जाएगा साथ ही साथ डॉक्टर आर एन प्रसाद जो टीवी छाती थायराइड मधुमेह एवं कोलेस्ट्रॉल सहित अन्य रोगों का इलाज करेंगे निश्चित तौर पर जहानाबाद के लोगों को चर्म रोग से संबंधित इलाज करने के लिए बाहर जाना पड़ता था उनके लिए क्योर क्लिनिक खुलने से काफी सुविधा हो गयी अब जहानाबाद में ही क्योर क्लिनिक में हर प्रकार के चर्म रोगों का एवं टीवी छाती थायराइड मधुमेह एवं कोलेस्ट्रॉल संबंधित सटीक एवं संपूर्ण इलाज किया जाएगा इस मौके पर डॉक्टर आर एन प्रसाद एवं डॉ आशीष कुमार ने कहा की जो भी लोग चर्म रोग या अन्य रोगों का इलाज महंगा लगता है उनके लिए क्योर क्लिनिक में बहुत ही राहत मिलने वाला है वही क्योर क्लिनिक के शुभारंभ के मौके पर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार ने जहानाबाद के लोगों से अपील की और कहा कि कर क्लीनिक में पूरे विश्वास एवं भरोसे के साथ अनुभवी डॉक्टरों के देख रेख में गंभीर से गंभीर चर्म रोग या अन्य रोगों का इलाज किफायती रूप में कराएं। जीवन को खुशहाल बनाएं।।।