जहानाबाद में होम फर्निशिंग स्लिपवेल गैलरी का हुआ शुभारंभ**छठ महापर्व तक दिए जा रहे हैं खरीदारी पर निश्चित उपहार


अब स्लीपवेल के किसी प्रोडक्ट के लिए पटना गया या अन्य जगहों पर जाने की जरूरत नहीं क्योंकि अब जहानाबाद में पी जी रोड गैस एजेंसी के पास होम फर्निशिंग स्लिपवेल गैलरी के एक्सक्लुसिव शो रूम का शुभारंभ हुआ शुभारंभ एवं धनतेरस दीपावली एवं छठ महापर्व के शुभ अवसर पर स्लिपवेल के गद्दे की खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है।।
शुभारंभ के मौके पर काफी संख्या में लोग पहुंचे एवं खरीददारी का आनंद उठाया शुभारंभ के मौके पर स्लिपवेल गैलरी के प्रोपराइटर मोहम्मद साबिर ने बताया कि हमारी बहुत पुरानी दुकान फिदा हुसैन रोड में है जहानाबाद के लोगों की जरूरत को देखते हुए पी जी रोड में स्लिपवेल के पूरे मेल के साथ होम फर्निशिंग स्लिपवेल गैलरी का शुभारंभ हुआ है हमने जहानाबाद में लोगों के बीच अपना विश्वास बनाया है और यह विश्वास आगे भी कायम रहेगा साथ ही मोहम्मद साबिर ने बताया कि 20000 की खरीदारी पर छठ पर्व तक कई उपहार दिए जा रहे हैं।।।