देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
एस एस कालेज के प्राचार्य ने पूर्ववर्ती छात्र निरंजन केशव प्रिंस को किया सम्मानित


जहानाबाद
एस एस कॉलेज , जहानाबाद में प्राचार्य प्रो० डॉ० कृष्णानंद ने महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र एवं प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन केशव प्रिंस को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में निरंजन केशव प्रिंस को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन के द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त हुई है। प्राचार्य ने अपने पूर्ववर्ती छात्र के इस महती उपलब्धि पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि प्रिंस जी ने अपनी उदारता, सदाशयता और गहरे सामाजिक उत्तरदायित्व बोध का परिचय देते हुए सामाजिक महत्व के कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इस अवसर पर मौजूद रहने वालों में वित्तेक्षक डॉ० श्रीनाथ शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश कुमार बिकु,अनिल कुमार द्विवेदी ,सुबोध कुमार सुमन, प्रेम कुमार आदि शामिल रहे।