देश दुनिया में संप्रदा बाबू ने जिले का नाम किया रोशन-डॉ अरुण


*उनकी धर्मपत्नी नन्हावती सिंह की पुण्यतिथि पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित तथा छात्रो को दिया गया पाठ्यक्रम का किताब*
जहानाबाद
संप्रदा बाबू ने व्यापार के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया, वह वास्तव में अनोखा है. जिस तरह से उन्होंने शून्य से शिखर की दूरी संघर्ष करते हुए किया, वो लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. हम सभी को उनका अनुकरण करना चाहिए. उक्त बातें जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने स्थानीय मुरलीधर इंटर विद्यालय में संप्रदा बाबू की धर्म पत्नी नन्हावती सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह एवं छात्रों के बीच बैग तथा पाठ्य सामग्री के वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र के निर्माता हैं. शिक्षक को सम्मान देना गर्व की बात है. उद्योगपति सतीश कुमार सिंह ने जो यह पहल शुरू किया है, वास्तव में बहुत ही अच्छी पहल है. इसकी जितनी भी तारीफ किया जाए, वह कम होगी. इस तरह का आयोजन सभी जगहों पर होना चाहिए, ताकि शिक्षक का मनोबल बढ़ सके. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्रों के बीच बैग एवं पाठ्य सामग्री वितरण करने के लिए कर्तव्य चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन करने से गरीब छात्रों को काफी मदद मिलती है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्केम को-ऑर्डिनेटर पंकज कुमार ने संप्रदा बाबू की जीवनी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने विकट परिस्थिति में शिक्षा ग्रहण की. जिस समय उन्होंने स्नातक किया था, उस समय नौकरी उनके आगे- पीछे घूम रही थी लेकिन नौकरी नहीं कर उन्होंने व्यापार का रास्ता चुना और जो मुकाम हासिल किया, वास्तव में अनोखा है. सामाजिक क्षेत्र में भी अल्केम लेबोरेट्री द्वारा किए गए कार्यों को उन्होंने विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि आज मुजफ्फरपुर में कैंसर हॉस्पिटल में अल्केम लेबोरेट्री ने 100 करोड़ का दान कर बिहार के सबसे बड़े दानदाता की सूची में अपना नाम ऊपर करने का काम किया है. संप्रदा बाबू का 100 अमर हो गई. उन्होंने छात्रों के बीच बैग एवं पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कर्तव्य चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही यह सफल कार्यक्रम हुआ है. इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती कुमारी, जनसुराज के नेता डॉ अभिराम सिंह, शिक्षक संघ के पूर्व सचिव मिथिलेश शर्मा, जनार्दन शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जबकि कार्यक्रम को स्वामी सहजानंद कॉलेज के पूर्व प्राचार्य कृष्णानंद शर्मा, शंभू मिश्रा, बैजनाथ शर्मा, डॉ अभिराम सिंह, शिक्षक निभा कुमारी समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने किया. जबकि संचालन डॉ कृष्ण मुरारी शर्मा ने किया.
सम्मान पाकर भाव-विभोर हुए सेवानिवृत्त शिक्षकगण उद्योगपति सतीश कुमार सिंह द्वारा मुरलीधर इंटर विद्यालय में अपनी माता जी की पुण्यतिथि पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार द्वारा सभी शिक्षक को अंगवस्त्र, मेमोंटो तथा कलम देकर सम्मानित किया गया. जिले के दर्जनों की संख्या में समान समारोह में पहुंचे सेवानिवृत्त शिक्षक एक -दूसरे सेवानिवृत्त शिक्षक से एक जगह पर मिलकर भाव- विभोर हो गए और कार्यक्रम को भूरि-भूरि प्रशंसा किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के स्टाफ, लिपिक ओम रंजन ने अतिथियों का जम कर स्वागत किया.