एस॰ एन सिन्हा काॅलेज में अंबेडकर कला भवन का उद्घाटन,डाॅ सुबोध कुमार झा की चार काव्य कृतियों का लोकार्पण



जहानाबाद
आज एस.एन. सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद में “अम्बेडकर कला भवन” का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के माननीय मंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी उपस्थित रहे और भवन का उद्घाटन किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव, माननीय सांसद, जहानाबाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) शशि प्रताप शाही, कुलपति, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया ने की।
इस अवसर पर माननीय विधायक श्री कुमार कृष्णा मोहन उर्फ सुदय यादव, मगध विश्वविद्यालय के सिन्डिकेट सदस्य डॉ. नरेन्द्र कुमार सिंह तथा कुलसचिव डॉ. बिनोद कुमार मंगलम सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
एस॰ एन॰ सिन्हा काॅलेज में अंबेडकर कला भवन का उद्घाटन के अवसर पर प्रो॰ (डाॅ॰) सुबोध कुमार झा की चार काव्य कृतियों का लोकार्पण किया गया। तीन काव्य संकलन हिन्दी के अर्पित है मेरे शब्द सुमान, मिनाद, कलख। उनके अंग्रेजी काव्य संकलन ब्लाॅजम की भी लोकार्पण हुआ है।
कार्यक्रम की शुरूआत डाॅ॰ झा ने अतिथियों का अभिवादन किया प्राचार्य मेघन प्रसाद ने माननीय मंत्री डाॅ॰ अशोक कुमार चौधरी, माननीय सांसद डाॅ॰ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, श्री कृष्णमोहन प्रसाद उर्फ सुदय यादव, माननीय कुलपति प्रो॰ (डाॅ॰) शशि प्रताप शाही, कुलसचिव डाॅ॰ बिनोद कुमार मंगलम, सिंडिकेट सदस्य नरेन्द्र कुमार सिंह, डा विरेन्द्र कुमार सिंह को पुष्पगुछ और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।
प्राचार्य द्वारा एस॰ एन॰ सिन्हा काॅलेज में स्नाकोत्तर की पढ़ाई के लिए तीनों संकायो में स्नाकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने कि मांग कि गयी और साथ में बी॰एड॰ और बायो-टेक्नालाॅजी जैसे विषयों पढ़ाई शुरू करने की मांग कि गई।
मुख्य अतिथि अशोक कुमार चैधरी ने कहा की अंबेडकर कला भवन न सिर्फ कला व संस्कृती का केन्द्र बनेगा बल्कि यह छात्रों की व्यक्तित्व निर्मान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विशिष्ट अतिथि डाॅ॰ सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने शिक्षा की गुणवत्ता को समाज और राष्ट्र निर्माण से जोड़ते हुए युवाओं से साकारात्मक योगदान की अपील की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने महिलाओं की शिक्षा पर विशेष जोर दिया उन्होने सभी शिक्षित युवाओं से दो दो अशिक्षित युवाओं को शिक्षित करने की अपील की।
माननीय कुलपति प्रो॰ (डाॅ॰) शशि प्रताप शाही ने शिक्षकों के पेंडिंग डिमांड को पुरा करने का आश्वासन दिया इतिहास, राजनिती विज्ञान, अंग्रेजी, काॅमर्स की स्नाकोत्तर की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू करने का आश्वासन दिया, उन्होने ने सेमिनार विसर्च और अकादमिक गतिविधियों पर वल दिया।
इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं एन॰ एन॰ सिन्हा काॅलेज के पूर्व प्राचार्य उपस्थित रहे।