गली विवाद में खूनी संघर्ष, 21 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या


जहानाबाद
जहानाबाद जिले के ओकरी थाना क्षेत्र के प्रीतम बीघा गांव में गुरुवार देर रात रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में 21 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया है।
जानकारी के अनुसार, गांव की गली में बिजली का पोल गाड़ने को लेकर पिछले कई महीनों से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। गुरुवार रात यह विवाद अचानक हिंसक हो गया। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक पर निशाना साधते हुए गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय युवक (नाम फिलहाल सार्वजनिक नहीं) के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही ओकरी थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
गांव में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन दोनों पक्षों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषियों को कड़ी सजा देने और विवाद का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।