केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे का जहानाबाद में हुआ भव्य स्वागत।


जहानाबाद
जहानाबाद जिला अतिथि गृह परिसर में माननीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री, भारत सरकार श्री सतीश चंद्र दुबे जी का भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। यह अवसर जिले के लिए गौरवपूर्ण और प्रेरणादायी रहा, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों, संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।
कार्यक्रम की शुरुआत “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण से हुई, जहाँ मंत्री जी ने स्वयं अपने कर-कमलों से पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह जीवन और संस्कृति से जुड़ा हुआ संकल्प है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति वर्ष में कम-से-कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसके संरक्षण का संकल्प ले।
स्वागत समारोह में गायत्री परिवार, स्काउट एंड गाइड,द विगंस के डायरेक्टर श्री संतोष शर्मा,अधिवक्ता श्री प्रकाश चन्द, युवा कवि श्री सुभाष शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री धीरज शर्मा, युवा मोर्चा के गौरव सिंह, कन्हैया गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री जी का अभिनंदन अंगवस्त्र, पौधा एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। कार्यक्रम की गरिमा माननीय मंत्री जी की उपस्थिति से और अधिक विशेष बनी।
अपने उद्बोधन में मंत्री जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “विकसित भारत 2047” के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि आने वाले 25 वर्ष देश के लिए ‘अमृतकाल’ हैं। इस दौरान समाज के हर वर्ग की सक्रिय सहभागिता से भारत को विश्वगुरु बनाने का लक्ष्य हम सबको मिलकर पूरा करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, हरित क्रांति, आत्मनिर्भरता और सेवा भाव ही विकसित भारत की मजबूत नींव हैं।
कार्यक्रम का संचालन युवा आइकॉन आभष कुमार ने अनुशासित और उत्साहपूर्ण वातावरण में किया, जिसमें स्थानीय समाजसेवी संगठनों की सक्रियता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। जहानाबाद की जनता द्वारा किया गया यह आत्मीय स्वागत मंत्री जी के लिए अत्यंत भावुक एवं प्रेरणादायी रहा।