इमामगंज विधानसभा के चर्चित समाजसेवी पवन चंद्रवंशी ने राजद छोड़कर हम पार्टी किया ज्वाइन


डुमरिया,बिहार चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, राजद में सक्रिय रहे पवन चंद्रवंशी ने पार्टी छोड़कर सैंकड़ो कार्यकता के साथ हिंदूस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने सदस्यता ग्रहण करवाया । हम पार्टी में लगातार दूसरे पार्टी के नेताओं के जाने का सिलसिला जारी है.पवन चंद्रवंशी का अपने इलाके में पिछड़ा समाज के वोट बैंक पर मजबूत पकड़ है। पवन चंद्रवंशी ने बताया की में हम पार्टी का सदस्यता अभियान चलाकर अन्य दलों के नाराज कार्यकर्ता को हम पार्टी ज्वाइन करवाएंगे।पवन चंद्रवंशी ने बताया की राजद मे मजबूत कार्यकर्ता को मान सम्मान नहीं दिया जाता है, पार्टी मे इमामगंज विधानसभा मे 3 गुट बना हुआ है, सभी कार्यकर्ता नाराज चल रहे है,
15 अगस्त के बाद एक बड़ा कार्यक्रम करा कर हजारों अतिपिछड़ा समाज को हम का सदस्यता दिलवाएंगे। मंत्री संतोष मांझी ने बताया की पवन चंद्रवंशी के पार्टी ज्वाइन करने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।पार्टी ज्वाइन करने मे पवन चंद्रवंशी, भोला चंद्रवंशी, धीरू चंद्रवंशी, कौशल चंद्रवंशी, विनय गोयल,अरविन्द जी समेत सैंकड़ो लोग थे..