दीप ज्योति संस्थान के सौजन्य से सांसद द्वारा बच्चों के बीच टैब का वितरण


सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को आज भी सुविधाओं का घोर अभाव होता है जिससे टेक्निकल रूप से वह उतना बेहतर नहीं हो पाते, लेकिन दीप ज्योति संस्थान उन सभी बच्चों को मदद करने के लिए आगे आया है जिसके मद्देनजर जहानाबाद परिसदन में 100 बच्चों के बीच टैब का वितरण किया गया जहानाबाद के सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच टैब का वितरण किया गया, बच्चे टेक्निकल शस्त्र पाकर काफी खुश एवं प्रफुल्लित थे इस अवसर पर दीप ज्योति संस्थान के कार्यकारी निदेशक बाल किशोर सचिव सुबोध कुमार रविदास सहित संस्थान के अन्य पदाधिकारी द्वारा जहानाबाद के सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव को बुके अंग वस्त्र एवं भगवान बुद्ध की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं सांसद सुरेंद्र यादव द्वारा संस्थान के पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया माहौल काफी खुशनुमा था बच्चों के बीच एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही थी इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक बाल किशोर एवं सचिव सुबोध कुमार रविदास ने बताया हमारा संस्थान दीपज्योति शिक्षा के साथ-साथ अन्य कई क्षेत्रों में लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहा है सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के समक्ष कई तरह की मुश्किलें होती है उसके थोड़ा सा निदान के लिए संस्थान का यह बेहतर प्रयास है की सभी बच्चों के हाथ में टेक्निकल अस्त्र-शस्त्र हो ताकि आज के युग में सबों के साथ कदम से कदम मिलाकर यह बच्चे चल सके यही कारण है की संस्था द्वारा बच्चों को टैब देने का निर्णय लिया गया और 100 बच्चों को सांसद के द्वारा टैब दिया गया।। वही इस अवसर पर जहानाबाद के सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव ने संस्थान के पदाधिकारी का आभार जताया सम्मान के लिए शुक्रिया कहा और कहा कि आप लोगों का बहुत ही शानदार प्रयास है इसी प्रयास से यह बच्चे चांद को भी छू सकते हैं और यह प्रयास निरंतर जारी रहे इस अवसर पर बच्चों की उत्सुकता और खुशी साफ देखी जा सकती थी सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने दीप ज्योति संस्थान एवं जहानाबाद के सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव का आभार जताया।।।