जहानाबाद परिचर्चा में पहुंचे चर्चित समाज से भी योगेंद्र यादव एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी


*विषय था लोकतंत्र पर मँडराते खतरे*
जहानाबाद के धानो देवी हायर एजुकेशन कॉलेज में लोकतंत्र पर मंडराते खतरे विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया इसमें देश के जाने-माने राजनीतिक चिंतक चर्चित समाजसेवी योगेंद्र यादव पूर्व विधायक विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पूर्व IAS जन्म के आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास जी महासचिव हरी लाल प्रसाद सिंह सहित काफी संख्या में बुद्धिजीवी एवं गण्यमान्य मौजूद थे कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल वंचित वर्ग मोर्चा के संयोजक एवं युवा राजद बिहार के उपाध्यक्ष डॉ रविकांत कुमार द्वारा किया गया इस मौके पर चर्चित समाजसेवी एवं राजनीतिक चिंतक योगेंद्र यादव ने लोगों को वर्तमान सरकार से सचेत होने की बात कही और कहा बिहार में चुनाव है और चुनाव आयोग द्वारा जिस तरह की का काम किया जा रहा है इससे महागठबंधन का 50 और एनडीए का 25 वोटरों का नाम कटना तय है वही विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा की बिहार में चुनाव नहीं होगा पहले राष्ट्रपति शासन लगेगा राष्ट्रपति शासन नहीं चुनाव होगा अन्य वक्ताओं ने भी बात दोहराई कि लोकतंत्र पर खतरे मंडरा रहे हैं जरूरत है हम सबको सचेत होने की।।।