प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण दिवस का आयोजन: हरियाली बढ़ाने की पहल


स्थानीय प्रतिभा नगर अवस्थित प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, एरोड्राम, जहानाबाद में “वृक्षारोपण दिवस” का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा हरियाली बढ़ाने में योगदान देना था। ज्ञातव्य हो कि भारत में वृक्षारोपण दिवस वन महोत्सव के रूप में मनाया जाता है । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पी० पी० शैक्षणिक समूह के चेयरमैन डॉ० अभिराम शर्मा उपस्थित थे । उन्होंने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन के आधार हैं । यह न केवल हमें स्वच्छ हवा देते हैं । बल्कि जलवायु परिवर्तन को रोकने में भी सहायक हैं । इसके बाद विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए, जिनमें नीम, पीपल, आम और गुलमोहर जैसे पेड़ शामिल थे। सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और यह संकल्प लिया कि वे अपने घरों में भी पौधे लगाएंगे तथा उनकी देखभाल करेंगे।
डॉ० शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में जब प्रदूषण बढ़ रहा है, हम सभी का कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और प्रकृति को बचाने में अपना योगदान दें ।
वृक्षारोपण के बाद छात्रों ने पर्यावरण से जुड़े गीत, कविताएँ और नाटक प्रस्तुत किए, जिसमें उन्होंने पेड़ों की उपयोगिता और उनके संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर श्री अभय आनंद ने बताया कि इस बार वृक्षारोपण दिवस पर एक खास संदेश “एक पेड़ माँ के नाम” दिया गया । इस संदेश का सार एक प्रतीकात्मक भाव है—अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना। क्योंकि जीवन के पोषण में माताओं की भूमिका का सम्मान और पृथ्वी के स्वास्थ्य में योगदान की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता । पेड़ जीवनदायी होते हैं और एक माँ की तरह वे अगली पीढ़ी को पोषण, सुरक्षा और भविष्य प्रदान करते हैं। श्री अभय आनंद ने प्रधानाचार्य के साथ हीं सभी छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम सभी का दायित्व है कि वृक्षारोपण को अधिक से अधिक बढ़ावा दें और कम से कम अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं ।