कहीं आप चूँक तो नहीं गए ?


*स्वच्छता के लिए बनाए रील, बनें बदलाव के भागीदार*
*31 जुलाई तक लें भाग – “स्वच्छ सुजल गांव रील मेकिंग प्रतियोगिता” में*
जहानाबाद
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत “स्वच्छ सुजल गांव रील मेकिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, जल संरक्षण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, और जन सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता फैलाना है।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से आम नागरिकों को क्रिएटिव रील बनाकर भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है। रील की विषयवस्तु स्वच्छता और सुजल गांव से जुड़ी होनी चाहिए।
प्रतियोगिता का थीम :
1. स्वच्छ सुजल गांव – Towards Viksit Bharat
2. स्वच्छ सुजल गांव – देश की तरक्की
3. स्वच्छ भारत – सुजल भारत
प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025
प्रतिभागी को दी गई QR कोड को स्कैन कर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। भाग लेने के लिए QR code स्कैन करें।
चयनित रील्स को राज्य स्तर के सोशल मीडिया मंचों पर प्रदर्शित किया जाएगा।
प्रतियोगिता के उद्देश्य:
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत जन भागीदारी को बढ़ाना।
पंचायत स्तर पर स्वच्छता के व्यवहारिक परिवर्तन को प्रोत्साहित करना।
ग्रामीण भारत में जल एवं अपशिष्ट प्रबंधन के महत्व को रचनात्मक माध्यम से प्रस्तुत करना।
ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित इस नवाचारी पहल में भाग लेकर न केवल आप अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन कर सकते हैं, बल्कि अपने गांव व जिले को स्वच्छता रैंकिंग में अग्रणी बनाने में योगदान भी दे सकते हैं।