स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 की सफलता हेतु सभी बीडीओ के साथ उप विकास आयुक्त ने किया समीक्षा बैठक


जहानाबाद
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के प्रभावी क्रियान्वयन और जिले को बेहतर रैंकिंग दिलाने के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त डॉ० प्रीति की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक डॉ. रोहित कुमार मिश्र, जिला विकास पदाधिकारी श्रीमती स्मृति, जिला समन्वयक, तथा टीएसएलएम विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत 1000 अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा, जो चार प्रमुख घटकों पर आधारित होगा:
1. डायरेक्ट ऑब्जरवेशन (सीधा अवलोकन) – 540 अंक
2. सर्विस लेवल प्रोग्रेस – 240 अंक
3. प्लांट ऑब्जरवेशन – 120 अंक
4. सिटिजन फीडबैक – 100 अंक
उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक सरकारी मूल्यांकन नहीं, बल्कि व्यवहार परिवर्तन की दिशा में एक जनआंदोलन है। उन्होंने निर्देश दिया कि:
प्रत्येक पंचायत के गांव, घर, सार्वजनिक स्थल आदि पूर्ण रूप से स्वच्छ बनें।
अर्ध-निर्मित सामुदायिक परिसंपत्तियों को एक सप्ताह में पूर्ण कराना सुनिश्चित हो।
सभी नागरिकों से सिटिजन फीडबैक प्राप्त करने हेतु सघन अभियान चलाया जाए।
जन जागरूकता, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, और स्वच्छता परिसंपत्तियों की क्रियाशीलता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
स्कूल, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन, हाट, बाजार, धार्मिक स्थल, स्वास्थ्य केंद्रों इत्यादि पर सेग्रीगेशन बिन और अन्य बुनियादी सुविधाएं अनिवार्य रूप से स्थापित हों।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि जिले की हर पंचायत अगर स्वच्छता का मापदंड पूरा करे, तो न केवल स्वच्छ भारत मिशन की सफलता सुनिश्चित होगी, बल्कि जहानाबाद को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रैंकिंग भी प्राप्त होगी।