सावन की दूसरी सोमवारी पर सिद्धेश्वरनाथ धाम में सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक




जहानाबाद
सावन माह की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर मगध का हिमालय कहे जाने वाले बराबर स्थित सिद्धेश्वरनाथ धाम में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। जिले के कोने-कोने समेत आसपास के जिलों से आए सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा सिद्धनाथ का विधिवत जलाभिषेक कर शिवभक्ति में लीन हो महादेव से मंगलकामनाएं कीं।
श्रावणी मेले में उमड़ती अपार भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें श्रद्धा के साथ सुगम दर्शन व जलाभिषेक की सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन पूर्णतः मुस्तैद रहा। जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार की विशेष प्राथमिकताओं में शामिल इस आयोजन को लेकर सभी संबंधित विभागों ने साझा प्रयासों से उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की।
मेले की हर गतिविधि पर प्रशासनिक दृष्टि से माइक अनाउंसमेंट , ड्रोन एवं CCTV कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही थी।
विभिन्न स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी तैनात थे, जिन्होंने भीड़ प्रबंधन, लाइन व्यवस्था एवं सुरक्षा के कार्यों को अनुशासित रूप में संचालित किया।
बैरिकेडिंग के माध्यम से प्रवेश की सुव्यवस्थित व्यवस्था थी जिससे किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न न हो।
मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में नियमित सफाई व्यवस्था, कूड़ेदान की व्यवस्था, और साफ पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की गई।
प्लास्टिक कचरा प्रबंधन हेतु विशेष कर्मियों की टीम लगाई गई थी, जो लगातार प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा कर रीसायक्लिंग हेतु अलग कर रही थी। इससे न केवल स्वच्छता बनी रही बल्कि पर्यावरणीय संतुलन भी संरक्षित हुआ।
सफाई कर्मियों एवं स्वच्छता एजेंसियों द्वारा लगातार स्थल की साफ-सफाई की जा रही थी।
श्रद्धालुओं ने खुले मन से प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों की प्रशंसा की। कतारबद्ध दर्शन, शीतल जल की उपलब्धता, मोबाइल टॉयलेट, स्वास्थ्य शिविर एवं सहयोगी पुलिस बल की उपस्थिति ने उन्हें सुरक्षित और श्रद्धा-पूर्ण अनुभव प्रदान किया।
जिला प्रशासन की ओर से यह संदेश स्पष्ट किया गया कि श्रावणी मेला के समस्त सोमवारी आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारी इसी तरह हर सप्ताह जारी रहेगी। “श्रद्धालुओं की आस्था, सुरक्षा और सुविधा – हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”