इनर व्हील क्लब गया एवं रोटरी क्लब ऑफ गया सिटी द्वारा संयुक्त वृक्षारोपण अभियान का द्वितीय चरण संपन्न



गया।
इनर व्हील क्लब गया एवं रोटरी क्लब ऑफ गया सिटी की अध्यक्षा दूर्वा सहाय एवं राजकुमार दुबे के संयुक्त नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण अभियान का द्वितीय चरण शनिवार को मगध आर्चरी एकेडमी, खेल परिसर गया कॉलेज के सामने में संपन्न हुआ है।
इस अवसर पर दोनों क्लबों के सदस्यों, छात्रों एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है।इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया, जिससे क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी एवं पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा।
इस अवसर पर आर्चरी का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ अपनी सहभागिता निभाई और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दिया है। क्लब के सदस्यों ने भी आर्चरी का आनंद उठाया, जिससे कार्यक्रम और भी रोचक व प्रेरणादायक बन गया।
इस कार्यक्रम में पीडीसी किरण प्रकाश, पूर्व अध्यक्षा उषा राज, तत्कालीन अध्यक्षा तृप्ति गुप्ता, क्लब संपादिका शीतल गुप्ता, स्मिता पोद्दार एवं अर्चना गोयनका सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे हैं।
इस पहल का उद्देश्य केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में स्वच्छता एवं हरियाली के प्रति जागरूकता फैलाना भी था।यह समाचार क्लब संपादिका शीतल गुप्ता द्वारा प्रेषित किया गया है।
