देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

हम पार्टी के नेता चुनु शर्मा ने  पासवान तथा रविदास समाज के लोगो को किया सम्मानित



जहानाबाद
      हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव चुन्नू शर्मा ने  पासवान एवं रविदास समाज के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन में जहानाबाद विधानसभा सीट पर टिकट उसी को मिलेगा, जिसे जनता चाहती है। किसी बाहरी व्यक्ति को जबरन थोप देने से चुनाव नहीं जीता जा सकता। उन्होंने कहा कि यह चुनाव रणनीति और जनसमर्थन से लड़ा जाता है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन ने घोसी विधानसभा सीट से माले उम्मीदवार को उतारने की रणनीति बनाई, और जनता ने उसे जिताया, जबकि वह सीट आसान नहीं मानी जाती थी।

“जनता का आशीर्वाद मिला तो टिकट भी लेंगे और जीतकर भी दिखाएंगे,” – यह कहते हुए चुन्नू शर्मा ने दावा किया कि वह जनता के सुख-दुख में हर समय खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि वे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले हैं और याद दिलाया कि “हक मांगने से नहीं, छीनने से मिलता है।”

उन्होंने कहा कि वे जहानाबाद की जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। यहां की जनता अब ऐसे नेता को चाहती है जो यहीं रहकर काम करे और हर वक्त जनता के साथ खड़ा हो।

“जनता जिसे बड़ा बनाती है, उसे कोई छोटा नहीं कर सकता” – यह कहते हुए उन्होंने कहा कि वे किसी लॉबी या गुट के भरोसे नहीं, बल्कि जनता की ताकत और समर्थन से आगे बढ़ना चाहते हैं।

चुन्नू शर्मा ने विशेष रूप से पासवान और रविदास समाज के लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें विधायक बनाया तो वे जहानाबाद की शिक्षा व्यवस्था में ऐसा बदलाव लाएंगे कि गरीब परिवारों के बच्चे भी सरकारी स्कूलों से पढ़कर ऊंचे पदों तक पहुंच सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें हम पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन का पूरा आशीर्वाद प्राप्त है और उन्हीं के निर्देश पर वे लगातार जनता के बीच रहकर काम कर रहे हैं।

कार्यक्रम में मौजूद अन्य वक्ताओं में हम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  डा वीरेंद्र कुमार सिंह, पम्पी शर्मा, पप्पू मुखिया, जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा और अमर सोनार ने भी सभा को संबोधित किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह समय हक की लड़ाई लड़ने का है, और जनता की एकता ही सबसे बड़ी ताकत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!