द्वितीय चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक


जहानाबाद
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के द्वितीय चरण के सफल, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु आज दिनांक 19 जुलाई, 2025 को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में परीक्षा केन्द्राधीक्षकों, नोडल पदाधिकारियों एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आगामी 20 जुलाई, 2025 (रविवार) को आयोजित परीक्षा की सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता, शांति एवं अनुशासन के साथ सम्पन्न कराना प्राथमिकता है। सभी केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय एवं साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
परीक्षा के दौरान कड़ी फ्रिस्किंग (शारीरिक जांच) सुनिश्चित करने, कमरों के अनुसार अतिरिक्त CCTV कैमरे एवं जैमर की व्यवस्था करने, और सभी तकनीकी उपकरणों के सुचारु संचालन हेतु उच्च क्षमता वाले जेनरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। प्रश्न पत्रों की समय पर आपूर्ति तथा गोपनीयता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी दण्डाधिकारियों, पुलिस बल, वीक्षकों तथा अन्य कार्मिकों की भी नियमानुसार जांच (Frisking) सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी बाहरी व्यक्ति जैसे बस चालक, चाय/पानी विक्रेता आदि का प्रवेश वर्जित रहेगा।
बैठक में यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही, चूक अथवा कदाचार की स्थिति में दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षार्थियों से अपील:
सभी परीक्षार्थियों से आग्रह है कि वे परीक्षा के दिन प्रातः 9:30 बजे तक अनिवार्य रूप से परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करें।
परीक्षा में प्रवेश का अंतिम समय प्रातः 10:30 बजे निर्धारित है, जिसके पश्चात किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है। बिना प्रवेश पत्र के किसी परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जिला प्रशासन परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संचालन हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा सभी अभ्यर्थियों से सहयोग की अपेक्षा करता है।