आम जनता की गाढ़ी कमाई को खुलेआम बर्बाद कर रहें हैं नगरपरिषद के पदाधिकारी।


*अपूर्ण योजना का धड़ल्ले से हो रहा भुगतान। मामला वार्ड अंतर्गत पशुपति कॉलोनी का है।*
जहानाबाद। नप। यह नारकीय तश्वीर नप के वार्ड आठ अंतर्गत पशुपति कॉलोनी का है जहाँ दो महीने पूर्व लगभग तेईस लाख की राशि से नाली तथा पीसीसी का कार्य कराया गया था।
परन्तु तश्वीर में देख सकतें हैं किस प्रकार कनीय अभियंता नीरज भारती और संवेदक की मिलीभगत से गली के आगे के भाग में कार्य नही किया गया है। नगरपरिषद द्वारा लाखों की राशि खर्च होने के बावजूद थोड़ी सी बारिस होने पर मुहल्लेवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता प्रहलाद भारद्वाज ने बताया कि इस अपूर्ण योजना का भुगतान भी कर दिया गया। कनीय अभियंता नीरज भारती की मनमानी नगरपरिषद तथा शहरवासियों के लिए कोढ़ बनता जा रहा है। नीरज भारत्ती द्वारा योजना की राशि में थोड़ी कटौती कर लूट-पाट का वारे-न्यारे किया जा रहा है।
वार्ड आठ के ही कृषि फार्म में आरसीसी का कार्य कर रहे कनीय अभियंता नीरज भारती खुलेआम प्राक्कलन का धज्जी उड़ाते हुए कार्य कराया जा रहा है। हालाँकि भारती की कारनामे की सूचना वरीय अधिकारियों तक पहुँचा जा चुका है परन्तु अभी भी कोई कार्यवाई नही हो सकी है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।