देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

मगध के 631 पैक्स भवन  ,व्यापार मंडल एवं कोल्ड स्टोर में बनेगा स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद के स्मृति में किसान भवन..

अरिस्टो कंपनी के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने सीएसआर कंपनी को दिया सर्वे का आदेश..

                *मगध सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक गया के द्वारा अरिस्टो कंपनी के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू के सम्मान में आयोजित किया गया था मानपुर के होटल राजमहल रिसोर्ट  में कार्यक्रम…*

गयाजी
               मगध सेंट्रल को -आँपरेटिव बैंक लिमिटेड के अंतर्गत  के गया, अरवल तथा जहानाबाद जिले के सहकारिता आंदोलन से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन रहा, अरिस्टो कंपनी के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने गया,जहानाबाद तथा अरवल जिले के 631 पैक्स भवन ,व्यापार मंडल तथा कोल्ड स्टोर में पूर्व सांसद सह उद्योगपति किंग महेंद्र के स्मृति में सभी जगहों पर किसान भवन बनाने के लिए अपने सीएसआर कंपनी से जुड़े लोगों को निर्देश दिया  , कि सभी जगहों का सर्वे कर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने की योजना बनाएं  आज अरिस्टो कंपनी के उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड गया के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह जो गया शहर के मानपुर में होटल राजमहल रिसोर्स में आयोजित किया गया था में  इस आशय कि घोषणा किया ।

         उस सभा को संबोधित करते हुए उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबु  ने  इसके अलावा कई और घोषणा उन्होंने किया। जिसमें गया स्थित को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में भवन का चारदिवारी,भवन परिसर में 200 किसानों के लिए वातानुकूलित सभागार ,किसानों को बैठने के लिए सेड,  पानी के लिए आरओ, मुख्य सड़क से बैंक मुख्यालय तक पीसीसी ढलाई के साथ सौर ऊर्जा से पुरे बैंक को  युक्त करने की बात का घोषणा किया।
         अरिस्टो के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबु ने   कहा कि इन सब कार्य के अलावा सभी पैक्स अध्यक्ष ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा कोल्ड स्टोर के अध्यक्ष को तकनीकी सुविधा से लैस होने के लिए सभी को पूर्व सांसद स्वर्गीय किंग महेंद्र के स्मृति में लैपटॉप दिया जाएगा साथ ही बैंक के एमडी निकेश कुमार के विशेष आग्रह पर चलंत एटीएम के लिए चलंत एटीएम देने की भी घोषणा किया ।
           इस अवसर पर उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने   सहकारिता आंदोलन को बिहार -झारखंड के गांव -गांव तक पहुंचाने के लिए सहकारिता नेता स्व बालेश्वर बाबु ,स्व  महेश्वरी बाबु , स्व सुर्यदेव  सिह , स्व मथुरा बाबु , स्व उमेश कुमार वर्मा , स्व बुघन बाबु , स्व  तपेश्वर बाबु ,  स्व  काली प्रसाद पाण्डेय ,नवल बाबू, स्व नरेंद्र शर्मा को नमन किया । उपस्थित के सम्मान में कहा कि आज उनके द्वारा ही  किये कार्य को ही हम सही ढंग से चला ले ,तो बिहार के किसानो का कल्याण हो जायेगा।

             उन्होने  कहा कि देश की आत्मा गांव में बसती है और गांव में किसान बसते हैं और आप सभी पैक्स अध्यक्ष ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा कोल्ड स्टोर के अध्यक्ष किसानों के वोट  से निर्वाचित होकर आए हैं,इसलिए किसानों के असली प्रतिनिधि आप हैं।इसलिए मैं आपका हृदय से सम्मान करता हूं। किसानों के हित में हमारे कंपनी के सीएसआर के तहत जब भी जो सुविधा मांगी जाएगी वह हम उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे ।
           कार्यक्रम की अध्यक्षता मगध सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सह गुरुआ  के विधायक विनय कुमार ने किया ,जबकि संचालन बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य सह अमथुआ पैक्स अध्यक्ष सूर्य देव यादव ने किया ।   सभी लोगो का स्वागत  मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी  निकेश कुमार ने किया ।  बैंक के निदेशक मंडल के सदस्यो ने उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबु के अंग वस्त्र  तथा  भगवान बुद्ध कि प्रतिमा देकर उनका अभिनंदन किया । इस अवसर जहानाबाद एस एस कालेज के अवकाशप्राप्त  प्रोफेसर डा  अरुण क ने  उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबु का स्वागत  काव्यात्मक भाषा में किया  इनके अलावे  बैंक के उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, निर्देशक अरुण कुमार आजाद, हरिओम कुमार,नरेश प्रसाद ,राजेश प्रसाद ,मंजू देवी ,नवाब अली के अलावे जहानाबाद नागरिक विकास मंच के सचिव वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव , रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष इबरार अहमद, रामपुर के पूर्व मुखिया अवधेश शर्मा, काको प्रखंड के पूर्व प्रमुख जितेश कुमार ,जदयू नेता संटु शर्मा, जदयू नेता शंभू कुमार ,भाजपा नेता एवं अधिवक्ता मुकेश कुमार ने अपना विचार रखा। इस अवसर पर मगध डायरी के सम्पादक प्रोफेसर कृष्ण मुरारी ने मंच पर उपस्थित लोगो को दिया।
      इस कार्यक्रम में अरिस्टो के कार्यक्रम समन्वयक कृष्ण मुरारी उर्फ टुना जी  सीएसआर के राहुल जी अनुराग जी  अभिषेक जी का उपस्थित थे।

   सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!