छोटे साहब के आदर्शों को अपनाने की जरूरत: डॉ. वीरेंद्र


एसएन सिन्हा कॉलेज में बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की 108वीं जयंती मनाई गई
स्थानीय एसएन सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद में बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री रहे माननीय श्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की 108वीं जयंती के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार रजक की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर सबसे पहले महाविद्यालय प्रांगण में स्थित माननीय श्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभागार में छोटे साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों और आमंत्रित अतिथियों ने श्री सिन्हा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। मौके पर उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरीय नेता डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष और महाविद्यालय के वित्तेक्षक प्रो. (डॉ.) सुबोध कुमार झा ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रजक ने कहा कि आदरणीय सत्येंद्र नारायण सिन्हा बिहार की राजनीति के स्तंभ और युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्रोत थे। डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह ने छोटे साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्येंद्र बाबू ने बिहार के विकास में अपनी महती भूमिका निभाई और शिक्षा जगत के लिए कई मिल के पत्थर स्थापित किए। डॉ. वीरेंद्र सिंह ने मगध विश्वविद्यालय का नामकरण उसके संस्थापक सत्येंद्र नारायण सिन्हा के नाम पर करने की मांग की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. अख्तर रोमानी, डॉ. नंदेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो. ओम प्रकाश वर्मा, डॉ. बबलू कुमार, डॉ. शशिधर गुप्ता, डॉ. कविंद्र भगत, डॉ. नेहा कुमारी, डॉ. शोभा रानी, मो. अनवर हुसैन, राजीव नयन, शशि भूषण कुमार, प्रो. देवब्रत, डॉ. सियाशरण, प्रो. कुमकुम कुमारी, संजय कुमार, नीलम कुमारी, रंजन कुमार, अंकिता, सुरजीत कुमार, आयुष कुमार, मनीष कुमार की महती उपस्थिति रही।