देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

राजद नेत्री आभा रानी ने रतनी के चिकसौरा गांव में बिहार सरकार के विकास के दावे के खिलाफ आयोजित किया नुक्कड नाटक


रतनी फरीदपुर(जहानाबाद)
जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के शकुराबाद बाजार और रतनी पंचायत के चिकसौरा गांव में राजद नेत्री आभा रानी के नेतृत्व में एक सशक्त नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसने बिहार सरकार के खोखले दावों की असलियत को सामने रखा और जनता को बताया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनने वाली सरकार उनके जीवन में असल बदलाव कैसे लेकर आएगी।

कार्यक्रम की शुरुआत “भैया तेजस्वी के अबकी जितावा” गीत और जोश भरे जोगीरा के साथ हुई, जिसने स्थानीय लोगों में ऊर्जा भर दी। इसके बाद प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक में सबसे पहले बेरोजगारी और पलायन जैसे बिहार की सबसे गंभीर समस्याओं को उठाया गया, जिसमें बताया गया कि किस तरह आज भी बिहार के युवाओं को काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ता है, जबकि सरकार सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी दिखाने में लगी है।

नाटक में सरकारी स्कूलों में शिक्षा की बदहाली, नल-जल और नली-गली योजनाओं की असफलता, आवास योजनाओं में भ्रष्टाचार और शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब से हो रही मौतों जैसे जमीनी मुद्दों को तीखे व्यंग्य और हास्य शैली में प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने दर्शाया कि कैसे शराबबंदी के नाम पर भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत से शराब की तस्करी बेरोकटोक जारी है, जिससे गरीबों का जीवन बर्बाद हो रहा है।

आभा रानी ने वोटर लिस्ट में चल रहे संशोधन पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, “गरीबों और पिछड़ों के वोट को चुराने की कोशिश हो रही है, ताकि सत्ता में बने रहने के लिए जनादेश को बदल दिया जाए। लेकिन हम सड़कों से लेकर विधानसभा तक इस साजिश के खिलाफ लड़ेंगे।”

आभा रानी ने अंत में कहा कि “बदलाव आकर रहेगा, न्याय की आवाज उठकर रहेगी, और बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनकर रहेगी। यह संकल्प मेरा है, राजद का है और बिहार के हर गरीब, किसान, मजदूर, महिला और युवा का है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!