पंचायत उप-निर्वाचन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक


जहानाबाद
पंचायत उप-निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जहानाबाद प्रखंड में आगामी 09 जुलाई 2025 (बुधवार) को मतदान संपन्न होना निर्धारित है। इसको लेकर आज अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी जहानाबाद श्री अनिल मिश्री, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्री नीरज कुमार, सभी सेक्टर पदाधिकारी, जोनल पदाधिकारी, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं चुनाव संबंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्हें बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत महत्त्वपूर्ण निर्देशों से अवगत कराया तथा उनके कड़ाई से अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था के सुदृढ़ संधारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि पंचायत उप-चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जा सके।
सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने तथा पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जहानाबाद प्रखंड में मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया बिहार पंचायती राज अधिनियम, 2006 की धारा 72 से 86 के आलोक में सम्पन्न कराई जाएगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मतदान उपरांत मतों की गणना तथा उसी आधार पर निर्वाचन परिणामों की घोषणा निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। इस हेतु सभी निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक कर्मियों को पूर्व से ही निर्देशित कर जागरूक किया गया है।
मतगणना का कार्य दिनांक 11 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 08:00 बजे से संबंधित प्रखंड मुख्यालय में आरंभ होगा।