नेतृत्व का अर्थ है जिम्मेदारी, सेवा, समर्पण और मिसाल बनने का संकल्प – डीटीओ राहुल कुमार


जहानाबाद
डीएवी पब्लिक स्कूल, जहानाबाद में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए अलंकरण समारोह सोमवार को बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी, जहानाबाद श्री राहुल कुमार ने कहा कि नेतृत्व केवल पद या अधिकार का विषय नहीं है, बल्कि यह जिम्मेदारी, अनुशासन और दूसरों के लिए मिसाल बनने की भावना का नाम है। नेतृत्व का अर्थ है अपने आचरण से साथियों को प्रेरित करना और उनकी समस्याओं को समझकर समाधान निकालने की कोशिश करना। विद्यालय के प्राचार्य श्री के. के. पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि यह समारोह हमारे छात्रों में नेतृत्व कौशल, कर्तव्यपरायणता और अनुशासन के मूल्यों को सुदृढ़ करता है। स्टूडेंट्स काउंसिल के सदस्य विद्यालय के अनुशासन और संस्कृति के संवाहक होते हैं। मुझे विश्वास है कि स्टूडेंट्स काउंसिल के सभी चयनित छात्र ईमानदारी और समर्पण से अपने दायित्व निभाएंगे। समारोह की शुरुआत अतिथियों के पारंपरिक स्वागत से हुई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि, प्राचार्य और वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात अलंकरण प्रदान समारोह में चयनित छात्र-छात्राओं को बैज और सैश प्रदान किए गए। इस अवसर पर हेड बॉय पीयूष राज और हेड गर्ल आस्था सिंह सहित सभी क्लबों के प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और हाउस कैप्टन एवं वाइस कैप्टन, प्रिफेक्ट्स को बैज वितरित किए गए। फिर सभी ने ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली। हेड बॉय पीयूष राज और हेड गर्ल आस्था सिंह ने भावपूर्ण और प्रेरक भाषण दिए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन और शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।