मतदाता पुनरीक्षण में गड़बड़ी के विरोध में 9 जुलाई को बिहार बंद, राजद ने की तैयारी बैठक


जहानाबाद
मतदाता सूची पुनरीक्षण में व्यापक अनियमितताओं के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा 9 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया गया है। इसको लेकर रविवार को जिला अतिथि गृह, जहानाबाद में राजद कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित हुई।
बैठक की जानकारी देते हुए राजद जिला प्रवक्ता शशिरंजन कुमार उर्फ पप्पू ने बताया कि पूरे राज्य में मतदाता सूची में नाम हटाने, ग़लत जानकारी दर्ज करने और वर्ग विशेष के मतदाताओं को जानबूझकर सूची से बाहर करने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।
शशिरंजन कुमार ने कहा,
“यह लोकतंत्र की बुनियाद पर हमला है। सरकार चुनाव को प्रभावित करने की साज़िश कर रही है। हम इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिहार बंद के माध्यम से जनता की आवाज़ को बुलंद किया जाएगा।”
बैठक में यह तय किया गया कि 9 जुलाई को बंद को शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और प्रभावशाली ढंग से आयोजित किया जाएगा। सभी प्रखंडों और पंचायतों में राजद कार्यकर्ता जागरूकता फैलाएंगे और आमजन से बंद में सहयोग की अपील करेंगे।
राजद नेताओं ने यह भी कहा कि यदि निर्वाचन आयोग ने समय रहते गड़बड़ियों को ठीक नहीं किया, तो आंदोलन और तेज़ होगा।