मनरेगा तटबंध योजना की उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति द्वारा की गई स्थल जांच


जहानाबाद
जहानाबाद प्रखंड के सिकरिया पंचायत अंतर्गत ग्राम मठिया में मनरेगा के तहत तटबंध निर्माण कार्य से संबंधित एक शिकायत उप विकास आयुक्त महोदया के कार्यालय को प्राप्त हुई थी, जिसमें कार्य नहीं होने एवं फर्जी निकासी का आरोप लगाया गया था। इस पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित संज्ञान लेते हुए आज दिनांक 07 जुलाई, 2025 को स्वयं उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति द्वारा स्थल जांच की गई।
निरीक्षण के क्रम में ग्राम मठिया में तटबंध का निर्माण भौतिक रूप से पूर्ण पाया गया। डॉ. प्रीति द्वारा स्थल पर उपस्थित मजदूरों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की गई। पूछताछ में सभी मजदूरों ने यह बताया कि उन्होंने उक्त योजना के अंतर्गत लेबर का कार्य किया है और कार्यस्थल पर श्रम किया गया था।
जांच के दौरान निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम श्री सुदर्शन कुमार , पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत प्रतिनिधिगण, मुखिया, समिति के सदस्यगण सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह निरीक्षण प्रशासन की पारदर्शिता, जवाबदेही तथा जन शिकायतों के प्रति त्वरित एवं सक्रिय दृष्टिकोण को दर्शाता है। उपलब्ध तथ्यों के आधार पर योजना की स्थल पर पुष्टि हुई है तथा इससे संबंधित अभिलेखों की अंतिम सत्यापन प्रक्रिया प्रगति पर है, जिसके उपरांत विस्तृत प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा।