मुहर्रम के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा काको नगर क्षेत्र में विधि-व्यवस्था का निरीक्षण


जहानाबाद
मुहर्रम को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 05 जुलाई 2025 को जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में काको नगर पंचायत क्षेत्र में जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दल में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। यह निरीक्षण काको नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, संवेदनशील चौक-चौराहों तथा मुहर्रम जुलूस से संबंधित स्थलों पर किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने आमजन में सुरक्षा का विश्वास बनाए रखने, असामाजिक तत्वों में विधिक भय उत्पन्न करने तथा शांति व्यवस्था के प्रति प्रशासन की सजगता और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
जिला प्रशासन द्वारा यह निरीक्षण एक प्रभावी निवारक उपाय के रूप में किया गया, जिससे संभावित विधि-व्यवस्था संबंधी चुनौतियों से पूर्व में ही निपटा जा सके। यह पहल आमजन में विश्वास को प्रगाढ़ करती है तथा सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करती है।
इस दौरान जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की कि वे मुहर्रम को आपसी भाईचारे, परंपरागत शांति एवं सौहार्द के वातावरण में मनाएं। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।