देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

गया से दरभंगा जा रही एसएसबी  जवानों की बस में बड़ा हादसा टला, ड्राइवर की सूझबूझ से बचे 40 जवान


सेवनन (जहानाबाद)
      गुरुवार को गया से दरभंगा की ओर जा रही एसएसबी जवानों से भरी एक बस में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह घटना सेवनन के पास हुई जब बस अचानक ओवरहीट होकर तेज़ रफ्तार में  अनियंत्रित  हो गई।

बस में सवार जवानों के अनुसार, अचानक इंजन से धुंआ निकलने लगा और बस तेज़ गति से झटके देने लगी। ड्राइवर ने जब पाया कि वाहन से उसका नियंत्रण हट रहा है, तो उसने घबराने के बजाय सूझबूझ और तत्परता दिखाई। उसने मुख्य पाइप और वायरिंग काटकर बस को रोकने की कोशिश की, जो सफल रही।

इस साहसिक और तेज़ निर्णय की वजह से बस में सवार लगभग 40 SSB जवान सुरक्षित बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि बस आगे 2 किलोमीटर भी और बढ़ती, तो वह एक गहरी खाई या मोड़ में गिर सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

स्थानीय पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। जवानों को वैकल्पिक वाहन से गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

ड्राइवर की सतर्कता ने बचाई 40 जिंदगियों

प्रशंसा की बात यह है कि ड्राइवर ने कठिन परिस्थिति में भी संयम नहीं खोया और सही समय पर निर्णय लेकर एक भीषण दुर्घटना को टाल दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!