देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

स्टार्टअप स्पार्क 2.0′ का उद्घाटन: बिहार सरकार ने नवाचार को बढ़ावा देने हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाया



पटना
     उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा आज विकास भवन, उद्योग विभाग, पटना के सम्मेलन कक्ष में बी.हब बीएसएफसी और आईआईटी पटना के इन्क्यूबेशन सेंटर के सहयोग से “स्टार्टअप स्पार्क 2.0” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार में स्थापित स्टार्टअप्स के नवाचार उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जो बाज़ार में प्रवेश के लिए तैयार हैं। यह कार्यक्रम स्टार्टअप्स को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिससे वे आपस में जुड़ सकें, विचार-विमर्श कर सकें और अपनी विकास संभावनाओं को बढ़ा सकें।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री नीतीश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथि श्री मीहीर कुमार सिंह (अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग), श्री मुकुल कुमार गुप्ता (उद्योग निदेशक), श्री निखिल धनराज निप्पणीकर (हस्तशिल्प एवं रेशम निदेशक), श्री शेखर आनंद (तकनीकी विकास निदेशक) और डॉ. सुधीर कुमार (प्रोफेसर-इन-चार्ज, आईसी-आईआईटी पटना) उपस्थित रहे।
पाँच स्टार्टअप्स ने प्रस्तुत किए अपने उत्पाद:
1. भोजपट्टा एग्रीप्रेन्योर प्रा. लि. (नितीश कुमार) – शून्य कार्बन उत्सर्जन ड्रायर
2. क्रेडिटबकेट टेक्नोलॉजीज प्रा. लि. (सौरव सुमन) – पेमेंट साउंडबॉक्स टूल्स
3. हाइप्रो टेक प्रा. लि. (अभिषेक कुमार) – सर्विलांस ड्रोन
4. एआर ऑनलाइन सर्विस प्रा. लि. (अमन रंजन) – वर्चुअल फैशन ऐप
5. कंसेप्ट ऑफ सुपर फूड्स एलएलपी (श्रवण कुमार) – मखाना आधारित खाद्य उत्पाद
कार्यक्रम में स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना के तहत लाभान्वित हुए उद्यमियों को चेक वितरित किए गए, साथ ही “स्पार्क 2.0” निवेश विजेताओं को भी पुरस्कार स्वरूप चेक प्रदान किए गए।
माननीय मंत्री श्री नीतीश मिश्रा ने बिहार में स्टार्टअप्स द्वारा किए गए नवाचार कार्यों की सराहना की और सभी संबंधित पक्षों से आग्रह किया कि वे मिलकर बिहार को विश्व के सबसे बड़े स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने हेतु प्रयास करें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उद्योग विभाग स्टार्टअप्स को जड़ स्तर पर निरंतर समर्थन प्रदान करेगा और ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की ओर बिहार के उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को मार्गदर्शन करेगा।
“स्टार्टअप स्पार्क 2.0” बिहार के आगामी स्टार्टअप्स के लिए एक महत्वपूर्ण लॉन्चपैड साबित होगा, जो उन्हें निवेशकों, मेंटर्स और उद्योग के नेताओं से मिलने और अपने विचारों का विस्तार करने का अवसर प्रदान करेगा। यह पहल बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के अनुरूप है, जो स्टार्टअप्स को बीज पूंजी, सहकार्य स्थल और मार्गदर्शन प्रदान करके राज्य में एक सशक्त और समृद्ध उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने की दिशा में काम करती है।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ताओं द्वारा संबोधन, पैनल चर्चाएँ और स्टार्टअप्स का प्रदर्शन किया गया, जो राज्य सरकार की नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
“स्टार्टअप स्पार्क 2.0” केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक आंदोलन है, जो बिहार को नवप्रवर्तकों और उद्यमियों के उत्कृष्टता का एक प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!