विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित


जहानाबाद
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के सफल संचालन हेतु आज दिनांक 02 जुलाई 2025 को रतनी एवं जहानाबाद प्रखंड में जनप्रतिनिधियों तथा राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई।
जहानाबाद प्रखंड में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिन्हा द्वारा की गई, जबकि दोनों प्रखंडों में बैठक का संचालन सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अनिल मिस्त्री के द्वारा किया गया।
इस बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उनसे यह अपील की गई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस अभियान को लेकर जागरूकता फैलाएं एवं मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। यह भी आग्रह किया गया कि मतदाता यदि किसी प्रकार की कठिनाई का सामना कर रहे हों, तो बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर उसका समाधान सुनिश्चित करें।
बैठक में यह भी अपेक्षा की गई कि सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के शत-प्रतिशत मतदाताओं द्वारा समय पर गणना प्रपत्र भरवाकर बीएलओ को सुपुर्द करवाएं ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
साथ ही, निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सारणी, आवश्यक दस्तावेजों की सूची एवं पुनरीक्षण से जुड़े दिशा-निर्देशों की जानकारी भी सभी जनप्रतिनिधियों को प्रदान की गई।
सभी जनप्रतिनिधियों ने इस अभियान को पूरी गंभीरता से लेते हुए इसे सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।