देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण – तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पहुँचीं डीएम


जहानाबाद
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में जहानाबाद जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 02 जुलाई 2025 को जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों – जहानाबाद (विधानसभा-216), मखदुमपुर (विधानसभा-218) तथा घोसी (विधानसभा-217) में व्यापक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने संबंधित बूथों पर जाकर बीएलओ द्वारा वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्रों की समीक्षा की तथा मतदाताओं से सीधे संवाद स्थापित करते हुए स्वयं अपने हाथों से कई मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए। उन्होंने मतदाताओं को अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025, आवश्यक दस्तावेजों तथा फॉर्म की समयसीमा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी जाना कि बीएलओ किस पद्धति से गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं तथा किस प्रकार आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी मतदाताओं तक पहुँचा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बीएलओ से आग्रह किया कि वे निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत सभी मतदाताओं तक प्रपत्र वितरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें एवं तत्पश्चात उसका संग्रहण एवं सत्यापन उपरांत ऐप पर अपलोडिंग का कार्य भी समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।

निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पदाधिकारी ने घोसी विधानसभा (217) के अंतर्गत नौशहरा पंचायत
मखदुमपुर विधानसभा (218) में सरेन पंचायत तथा जहानाबाद विधानसभा (216) क्षेत्र में पाठक टोली स्थित बूथ संख्या 245,246 एवं 247 का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान पाठक टोली अवस्थित अल्पसंख्यक समुदाय क्षेत्र में भी जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया और पाया गया कि वहां के बी एल ओ श्री अभिषेक कुमार द्वारा स्थानीय लोगों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें वह लगातार भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देश, प्रपत्र भरने की जानकारी साझा कर रहे हैं और लोगों से लगातार जुड़े हुए हैं।

इस अवसर पर संबंधित निर्वाचन पदाधिकारीगण, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिवगण एवं बीएलओ की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!