गया में रोटरी क्लब ने डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को किया सम्मानित


गया।
रोटरी क्लब गया सिटी द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस Doctor’s Day को गरिमामय ढंग से एपीआई भवन, गया में मनाया गया। इस अवसर पर समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पाँच सम्मानित चिकित्सकों को सम्मानित किया गया है।
डॉ. वी.के. करन, डॉ. शारदानंद प्रसाद सिन्हा, डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. दिनानाथ कुमार एवं डॉ. रविन्द्र कुमार को उनके चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है। उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान चिह्न प्रदान किया गया है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सी.एल. नारायण ने की, जबकि समन्वय की जिम्मेदारी डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. टी. शर्मा एवं डॉ. यू.एस. अरुण ने निभाई है।
इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद डॉ. सी.एल. नारायण ने स्वागत भाषण दिया है। तत्पश्चात पूर्व अध्यक्ष डॉ. रतन कुमार ने डॉक्टर्स डे के महत्व को रेखांकित करते हुए डॉ. बिधान चंद्र रॉय की स्मृति में इस दिन के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला है।
इस सम्मान समारोह में प्रत्येक चिकित्सक के जीवनवृत्त बायो डाटा का संक्षिप्त परिचय दिया गया और उन्हें मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया है। उन्होंने भी अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए समाज की सेवा में संकल्प दोहराया है।
कार्यक्रम के अंत में पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन राजकुमार दुबे ने सभी आगंतुकों, रोटरी परिवार एवं सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।यह आयोजन न केवल चिकित्सकों के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति था, बल्कि रोटरी क्लब की समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।