विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत घोसी विधानसभा क्षेत्र में घर-घर संपर्क अभियान


घोषी (जहानाबाद)
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में जहानाबाद जिले में सभी बी एल ओ घर घर दस्तक देकर प्री फील्ड एन्यूमरेशन फॉर्म वितरण करने लगे हैं।आज दिनांक 01 जुलाई 2025 को घोसी विधानसभा क्षेत्र (217) के कुर्रे पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 201 एवं 203 पर घर-घर जाकर संपर्क एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।
यह अभियान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सरिता कुमारी एवं अंचलाधिकारी श्री सुधीर तिवारी के नेतृत्व में चलाया गया। SVEEP कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस जनजागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्र के BLO श्री वीरेश कुमार विभूति एवं दीपक कुमार द्वारा घर-घर जाकर प्री फील्ड एन्यूमरेशन फॉर्म (नि:शुल्क प्रपत्र) वितरित किया गया।
कार्यक्रम में SVEEP नोडल पदाधिकारी श्रीमती शिल्पी आनंद, सहायक नोडल पदाधिकारी श्री अमित कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक, विद्यालय के प्राचार्य, आंगनबाड़ी सेविकाएं-सहायिकाएं तथा जीविका की दीदियां भी मौजूद थीं। उन्होंने विशेष रूप से महिला मतदाताओं से अपील की कि वे अपने अधिकार को पहचानें और सक्रिय भागीदारी करें।