दिवंगत कामरेड अर्जुन भारती को याद किया गया।


मखदुमपुर (जहानाबाद)
अर्जुन भारती भाकपा माले के जहानाबाद जिला अंतर्गत मखदुमपुर प्रखंड के प्रखंड कमेटी सदस्य थे, इनका पैतृक गांव तरहुआ था, इनका उम्र 70 वर्ष था अचानक बीमार पड़ने के बाद इन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था जहां 18 जून 2025 को इनका आकस्मिक मृत्यु हो गया।
आज 12 में दिन इनके पैतृक गांव तरह हुआ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके रिश्तेदार तथा इलाके के लोग के साथ-साथ भाकपा माले के कार्यकर्ता उपस्थित हुए, सभी लोगों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया । 80 के दशक से ही ये भाकपा माले के पूर्णकालिक कार्य करता थे।
आज संकल्प सभा में उनकी याद में झंडा फहराया गया। झंडा स्थानीय सरपंच हजारी यादव ने फहराया ,तत्पश्चात 2 मिनट मौन रहकर इन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
भाकपा माले के जिला कमेटी के सदस्य तथा अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के राज्य सह सचिव ने उनकी पत्नी को वस्त्र प्रदान किया।
आज के संकल्प सभा में प्रदीप कुमार के अलावा जिला कमेटी के सदस्य और मखदुमपुर प्रखंड के
भाकपा माले के सचिव धनेश्वर मांझी ,जिला कमेटी सदस्य वेंकटेश शर्मा ,प्रखंड कमेटी सदस्य सुरेश गुप्ता ,गिरिजा नंदन पंडित, प्रशांत शर्मा, चंद्रदेव पंडित तथा प्रमुख लोगों में धनंजय ठाकुर सुदेश यादव जनक धारी पंडित सहित उनके अपने परिजन और रिश्तेदार बड़ी संख्या में उपस्थित हुए सभी लोगों ने शहीद बेदी पर पुष्पांजलि भी अर्पित किया।