राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल के पहले मैच में बिहार ने कर्नाटक पर 25 – 03 गोल से जीत दर्ज की ।


जहानाबाद ।
54 वी राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल में भाग लेने भुज गुजरात पहुँची बिहार टीम ने अपने लीग के पहले मैच में कर्नाटक पर बड़ी जीत दर्ज की। बिहार के महिला खिलाड़ियो ने कोच संजीव कुमार के निर्देशन में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक को 25 – 03 गोल के अंतर से पराजित कर अपने पूल का पहला मैच जीता । बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि बिहार टीम से सबसे अधिक पटना की सोनी ने 5 तथा सारण की मुस्कान ने 4 गोल , नवादा की जानवी ने 3, सीवान की निशा ने 3 गोल, पटना की मानसी ने 3 गोल, सारण की तृप्ति ने दो गोल के अलावे सिमरन ने 2 गोल , करिश्मा , स्वेता , सिमरन ने बिहार के लिए एक एक गोल किया। पूल के ग्रुप ई में बिहार को आखिरी मैच पश्चिम बंगाल से खेलना है उसके बाद बिहार टीम सुपर लीग खेलेगी। बिहार टीम के बेहतर प्रदर्शन पर सभी ने बधाई व शुभकामना दी है।