भाकपा माले जहानाबाद जिला का दो दिवसीय 13वां जिला सम्मेलन 28 एवं 29 जून को संपन्न हुआ।


जहानाबाद
सम्मेलन में प्रथम दिन पार्टी के महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य के साथ-साथ पार्टी पोलित वीरों के सदस्य एवं मिथिलांचल के प्रभारी व अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड धीरेंद्र झा उपस्थित रहे। सम्मेलन के दूसरे सत्र की शुरुआत होते ही अनिवार्य कार्य से उक्त दोनों राष्ट्रीय नेता को बाहर जाना था चले गए ,शेष समय में पार्टी के पर्यवेक्षक कामरेड निरंजन पासवान जो पार्टी राज्य राज्य स्थाई समिति के सदस्य हैं , पार्टी पोलित वीरों के सदस्य और मगध जोन के प्रभारी कामरेड अमर जी भी पूरे सम्मेलन में उपस्थित रहे एवं समय-समय पर मगध जोन के प्रभारी ने सम्मेलन को दिशा निर्देश करते रहे।
सम्मेलन में चयनित प्रतिनिधि 178 उपस्थित थे जिसमें 23 महिला कामरेड भी उपस्थित रहे ।
सम्मेलन के दूसरे सत्र की शुरुआत अध्यक्ष मंडल के चुनाव के बाद शुरू की गई इस अध्यक्ष मंडल में कामरेड रेणु देवी अरुण बिंद प्रभात कुमार ,विनोद कुमार भारती तथा रामाधार सिंह के अलावे सम्मेलन में साथियों के जो सुझाव सलाह जो आए उसे लिपिबद्ध करने के लिए उदय कुमार एवं वेंकटेश शर्मा चुने गए।
सम्मेलन में सबसे पहले जिला सचिव रामाधार सिंह द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया यह प्रतिवेदन मैं अंतरराष्ट्रीय स्थिति के साथ-साथ राष्ट्रीय और राज्य की राजनीतिक स्थिति का भी जिक्र किया गया था साथ ही साथ अपने पार्टी के 2 वर्ष के कार्यकाल में जो कामकाज हुए थे ,कमजोरियां रही थी इन सभी बिंदुओं पर व्यापक चर्चाएं की गई थी।
सचिव द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रतिवेदन पर 30 साथियों ने बेहिचक बेरोक टोक के अपनी बातों को रखें।
साथियों से आए सलाह सुझाव व अन्य बिंदुओं पर पार्टी के जिला सचिव ने अध्यक्ष मंडल की ओर से स्पष्टीकरण व सलाह सुझाव रखा जिसे सम्मेलन में उपस्थित तमाम प्रतिनिधियां ने सर्व समिति से ध्वनि मत से पारित कर दिया।
सम्मेलन के अंतिम सत्र में पार्टी की नई जिला कमेटी का चुनाव करना था , इस कार्यभार को पूरा करने के लिए हमारे बीच पर्यवेक्षक निरंजन कुमार उपस्थित थे उन्होंने इस सत्र को संचालित किया ।
पिछले जिला सम्मेलन में 31 सदस्यीय जिला कमेटी थी इस बार 33 सदस्यीय नई जिला कमेटी के लिए उन्होंने प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मत से पारित कर दिया गया ।इस बार हमारे इस जिला कमेटी में पांच नए जिला कमेटी के साथी शामिल किए गए हैं।
जिला कमेटी ने अपने बीच से सर्व समिति से जिला सचिव के रूप में पुनः रामाधार सिंह को सचिव चुना।
जिला कमेटी में चुने गए साथी निम्नलिखित हैं
1 रामाधार सिंह
2 रामबली सिंह यादव
3 अरुण बिंद
4 श्रीनिवास शर्मा
5 प्रभात कुमार
6दिलीप बिंद
7 इंद्रेश पासवान
8 बुद्ध देव यादव
9 राम उदय कुमार
10 अविनाश पासवान
11 धनेश्वर मांझी
12 विनोद कुमार भारती
13 रेणु देवी
14 शौखिन यादव
15बीतन मांझी
16 प्रदीप कुमार
17 जगदीश पासवान
18 ललन किशोर आजाद उर्फ राकेश
19 महेंद्र देवी
20 करीमन दास
21 हसनैन अंसारी
22 अरुण सिंह यादव
23 सत्येंद्र रविदास
24 दिनेशदास
25 शिव शंकर प्रसाद
26 मुकेश पासवान
27 वसी अहमद
28 उदयपासवान
29 भागीरथ मांझी
30 उद्रेश पासवान
31 वेंकटेश शर्मा
32 कुंती देवी एवं
33 योगेन्द्र यादव
सम्मेलन ने पांच सूत्री राजनीतिक प्रस्ताव रखा।
जिसे ध्वनि मत से सभी लोगों ने तालिया की गड़गड़ाहट से पास कर दिया।