महिला कानून लिंग निरपेक्ष हैं, इसकी जानकारी सबको होनी चाहिए — जहानाबाद में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विजया रहाटकर




जहानाबाद
आज दिनांक 26.06.2025 को राष्ट्रीय महिला आयोग की माननीय अध्यक्षा श्रीमती विजया रहाटकर, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सजल झा, राष्ट्रीय महिला आयोग की अवर सचिव श्रीमती शालिनी रस्तोगी, तथा महिला एवं बाल विकास निगम की राज्य परियोजना प्रबंधक श्रीमती अंकिता कश्यप का जहानाबाद जिले में गरिमामयी आगमन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स सभागार में हुआ, जहाँ महिला लाभार्थियों से संवाद का आयोजन किया गया। आगंतुकों का स्वागत पुष्पगुच्छ, पौधा एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। अपने उद्घाटन संबोधन में अध्यक्षा महोदया ने बिहार की बेटियों की परंपरा, शक्ति और आत्मविश्वास की सराहना की तथा कहा कि बिहार ज्ञान, संस्कृति और सामाजिक चेतना का केंद्र रहा है।
संवाद कार्यक्रम – योजनाओं का ज़मीनी प्रभाव
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, मातृत्व वंदना योजना, मिशन इंद्रधनुष, स्वयं सहायता समूह, मुद्रा योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम इत्यादि के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की प्रेरक कहानियाँ साझा कीं।
स्वास्थ्य विभाग से सिमी कुमारी ने गोद भराई योजना एवं पोषण आहार योजना के लाभों पर प्रकाश डाला। मीरा कुमारी (आईसीडीएस) ने कुपोषण से लड़ने में आंगनवाड़ी की भूमिका बताई।
सुमन कुमारी (मातृत्व वंदना योजना), जूही चावला (खेल विभाग – वेटलिफ्टिंग), शिखा (स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड), मुस्कान कुमारी (कुशल युवा कार्यक्रम), शारदा कुमारी (वन स्टॉप सेंटर), आरती देवी (जीविका) जैसी लाभार्थियों की भावनात्मक और सशक्त अनुभवों ने उपस्थित सभी को प्रभावित किया।
माननीय अध्यक्षा महोदया ने संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मबल के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिला कानून लिंग निरपेक्ष होते हैं, अतः इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए।
यशोदा AI प्रशिक्षण — साइबर सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
स्वामी सहजानंद कॉलेज, जहानाबाद में ‘यशोदा AI’ पर आधारित डिजिटल सशक्तिकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ,निर्मल सोनी ,साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ,दीपांशु कुमार, तुषार व्यास और साइबर सुरक्षा इंफ्लुएंसर हर्षिता द्वारा महिलाओं को साइबर अपराध से बचाव एवं सोशल मीडिया की सुरक्षित उपयोगिता पर प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर श्रीमती रहाटकर ने कहा कि – “AI हमारी जरूरत बन चुका है, पर इसके साथ इससे जुड़ी चुनौतियों से भी निपटना आवश्यक है। ‘यशोदा AI’ महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त करने के साथ-साथ साइबर अपराध से सुरक्षा का कवच प्रदान करता है।”
*वन स्टॉप सेंटर निरीक्षण*
प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात माननीय अध्यक्षा महोदया ने वन स्टॉप सेंटर, जहानाबाद का निरीक्षण किया एवं वहाँ उपस्थित पीड़िता मामलों के केसवर्करों व कर्मियों से संवाद किया। उन्होंने केंद्र में उपलब्ध निःशुल्क विधिक सहायता, परामर्श, चिकित्सा सहायता और संरक्षण सेवाओं की सराहना की।
बताते चले की जहानाबाद जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 17340 लाभान्वित महिलाएं हैं, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 5508 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 19945, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 5187, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 28617, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन योजना के तहत 120 ,बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना के तहत 7319, राज्य लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 16790 ,मनरेगा के तहत 120869 ,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 8337, जीविका के तहत 149948, जननी सुरक्षा योजना के तहत 37751 महिलाएं ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 6069 ,सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 3948 ,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 302 ,स्वयं सहायता योजना के तहत 8461, कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 16951 ,वन स्टॉप सेंटर के तहत 359 महिलाएं लाभान्वित हुई है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति,अपर समाहर्ता,श्री बृजेश कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री विनय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिन्हा,आंतरिक शिकायत समिति अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी आनंद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती रचना , जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती प्रियंका सिंह, सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र प्रसाद, जिला परियोजना पदाधिकारी श्री अमित कुमार, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण श्री रोहित मिश्रा , सभी सीडीपीओ, जीविका प्रतिनिधि, तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन मीडिया संवाद के साथ हुआ, जिसमें अध्यक्षा महोदया ने मीडिया प्रतिनिधियों से सवाल-जवाब के माध्यम से महिला कल्याण विषयों पर गहन चर्चा की।