जहानाबाद में Hindware Italian Tiles का मेगा शिविर संपन्न, मिस्त्रियों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को दिए गए ऑफर, गिफ्ट और टूर पैकेज



जहानाबाद के कन्नौदी स्थित Hindware Italian Tiles के शो रूम में एक भव्य मेगा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख टाइल्स मिस्त्री, डिस्ट्रीब्यूटर और दुकानदारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह शिविर टाइल्स उद्योग से जुड़े लोगों को जोड़ने, उन्हें नवीनतम उत्पादों से अवगत कराने और कंपनी द्वारा दी जा रही योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस शिविर के दौरान Hindware Italian Tiles की ओर से घोषणा की गई कि जो भी ग्राहक या विक्रेता कंपनी के टाइल्स का उपयोग या बिक्री करेगा, उन्हें विशेष ऑफर्स, आकर्षक गिफ्ट्स और विदेश भ्रमण जैसे टूर पैकेज दिए जाएंगे। यह योजना खास तौर पर मिस्त्रियों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को प्रोत्साहित करने के लिए लाई गई है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता Hindware के बिहार हेड संजय पांडे ने की। उनके साथ मंच पर टाइल्स किंग ऑनर जहानाबाद मनोज गुप्ता तथा एरिया सेल्स मैनेजर मुकेंद्र कुमार भी मौजूद थे। इन अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को कंपनी की विकास यात्रा, गुणवत्ता, और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शिविर के अंत में सभी उपस्थित टाइल्स मिस्त्रियों एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स को सम्मानित किया गया और कंपनी की ओर से उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह शिविर स्थानीय टाइल्स व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए प्रेरणास्पद और लाभकारी सिद्ध हुआ।