देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने  सभी प्रखंड अध्यक्षो के साथ किया समीक्षात्मक बैठक


जहानाबाद
जिला कांग्रेस कमिटी जहानाबाद की एक  समीक्षा बैठक सभी प्रखंड अध्यक्ष के साथ हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इस्तियाक आजम ने की।  बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ लेबल एजेंट की शेष बचे हुए बूथों पर चार से पांच दिनों में बनाकर जिला कांग्रेस को जमा करे साथ ही चुनाव आयोग द्वारा होने वाले मतदाता वेरिफिकेशन जो हर घर होने वाले हैं उसके ऊपर बारीकी नजर रखने की जरूरत है।साथ ही कहा कि हर घर झंडा कार्यक्रम एवम् माई बहिन मान योजना कार्यक्रम को प्रखंडों में और तेज किया जाए । बैठक में उपस्थित नेताओं ने कहा कि इसके साथ ही आम जनता को कांग्रेस  और माननीय नेता राहुल गांधी के संदेश और बिहार में डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर समझाने का काम करे । आज बिहार में सुशासन नहीं कुशासन की सरकार है। जंगल राज है अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं भ्रष्टाचार चरम पर है बिना घुस लिए सरकारी दफ्तर में कोई काम नहीं होता है सर्वे के नाम पर किसान को परेशान किया जा रहा है। हमारी महागठबंधन की सरकार बनने पर भ्रष्टाचार मुक्त और विकास मुख सरकार देगें।बैठक में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राम प्रवेश ठाकुर, प्रवक्ता प्रोफेसर भूषण कुमार सिंह ,पूर्व उपाध्यक्ष कन्हाई शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गेश पांडे सुबोध शर्मा ,अंबिका यादव ,नागेन्द्र चंद्रवंशी ,सरवर सलीम ,मनोज कुमार शामिल थे।   भवदीय प्रोफेसर भूषण कुमार सिंह प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमिटी जहानाबाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!