बहुजन भीम संकल्प समागम कार्यक्रम में अरवल ज़िला से बड़ी संख्या में लोजपा रामविलास के कार्यकर्ता शामिल होंगे —- सत्येन्द्र रंजन ।


अरवल
29 जून को नालंदा ज़िला के राजगीर में आयोजित लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का बहुजन भीम संकल्प समागम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया । उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजगीर में आयोजित बहुजन भीम संकल्प समागम कार्यक्रम में अरवल ज़िला से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे । बहुजन भीम संकल्प समागम कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान संबोधित करेंगे । बहुजनों के सामाजिक , आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान 24 घण्टे तत्पर रहते हैं । लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास देश में बहुजनों के ऊपर शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ हमेशा संघर्ष करती रहती है । केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान बहुजनों के सर्वमान्य नेता है । बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं ।बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जसीम अहमद , अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र चंद्रवंशी , पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार , ज़िला उपाध्यक्ष नरेश पासवान , ज़िला महासचिव रामानंद भगत , ज़िला सचिव अमित कुमार , पूर्व मुखिया धर्मेन्द्र यादव , सत्यनारायण कुशवाहा , सभी प्रखंड अध्यक्ष , सभी पंचायत अध्यक्ष सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए ।