देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

श्रावणी मेला की तैयारी हेतु जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण


जहानाबाद
आगामी श्रावणी मेला को सफल, शांतिपूर्ण एवं आध्यात्मिक वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 24 जून 2025 को जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार द्वारा बराबर पहाड़ी के तलहटी में आयोजित होने वाले एक महीने लंबे श्रावणी मेले की विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

इस दौरान नागरिक सुविधाओं की समीक्षा भी की गई।निरीक्षण के क्रम में मेला परिसर की सफाई, रोशनी, पेयजल, अस्थायी शौचालय आदि की स्थिति देखी गई। जिला पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने स्थल पर जाकर सभी सुविधाओं का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

पहाड़ की चढ़ाई-उतराई की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने तथा मंदिर परिसर में रेलिंग मरम्मत के निर्देश दिए गए।

रविवार एवं सोमवार को संभावित अधिक भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा और प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है।


पेयजल एवं स्वच्छता प्रबंधन हेतु PHED को खराब चापाकलों की मरम्मत और वाटर टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। स्थायी शौचालय की मरम्मत और साफ-सफाई तथा विभिन्न स्थानों पर अस्थायी शौचालय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।


पर्यावरण संरक्षण के उपाय हेतु भी निर्देश दिया गया कि प्लास्टिक ग्लास, थर्मोकोल की थाली आदि पर प्रतिबंध रहेगा।

नगर पंचायत मखदुमपुर को जगह-जगह डस्टबिन रखने और कचरे का गड्ढे में निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।


भीड़ प्रबंधन एवं सूचना व्यवस्था के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

श्रद्धालुओं के लिए साइनबोर्ड एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सूचनाओं का प्रसारण होगा।

खोया-पाया केंद्र की व्यवस्था तथा सामुदायिक भवनों में बैठने, रोशनी, पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

फोन नेटवर्क बाधा को देखते हुए पहाड़ पर वॉकी-टॉकी की व्यवस्था की जाएगी।

मेला एवं मंदिर परिसर में पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी।

मंदिर में श्रद्धालुओं की अधिक देर रुकने से रोक और अन्य श्रद्धालुओं के प्रवेश हेतु बेहतर आवागमन व्यवस्था पर बल दिया गया।

CCTV कैमरे, शरारती तत्वों पर निगरानी, और विशेष निगरानी व्यवस्था की जाएगी।


*स्वास्थ्य सुविधा एवं अन्य व्यवस्थाएँ*

तीन स्थानों पर मेडिकल कैंप, चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ एवं दवाओं की व्यवस्था की जाएगी।

मंदिर परिसर में स्ट्रेचर व ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी।

कैन्टीन की सफाई एवं रंगाई-पोताई कराई जाएगी।

वाहनों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाएगी।


अन्य प्रशासनिक निर्देश

मेला हेतु 24×7 नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा। मनरेगा योजना के तहत पातालगंगा व आसपास की सफाई कराई जाएगी। महिलाओं के चेंज रूम की सफाई और सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए गए।

वाणावर अतिथि गृह की मरम्मत व रंग-रोगन तथा परिसर की सफाई शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा गया है।


निरीक्षण  में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत मखदुमपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी मखदुमपुर, अंचल अधिकारी मखदुमपुर, कार्यपालक अभियंता (PHED) सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!